2023 में रिलीज़ हुई द तुर्किश डिटेक्टिव जो कि एक अमेरिकन-ब्रिटिश-तुर्किश क्राइम ड्रामा सीरीज़ है। यह पूरी सीरीज़ आधारित है Barbara Nadel नाम की बुक सीरीज़ के ऊपर जो कि 1999 में शुरू हुई थी। इस पूरी सीरीज़ को Ben Schiffer, Raymond Khoury, Neil Biswas, Caroline Henry ने मिल कर लिखा है।
अब यह सीरीज़ अपने आठ एपिसोड के साथ जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज़ कर दी गई है हर एपिसोड की लंबाई 40 से 50 मिनट के बीच की है।
कहानी
कहानी में Çetin İkmen, Yasemin Kay Allen, Mehmet Süleyman नाम के तीन जासूस देखने को मिलते हैं। इसके हर दो एपिसोड में अलग-अलग क्राइम सीन देखने को मिलते और सब मिल कर उन केस को सुलझाने का काम करते हैं। जिस तरह के केस इनके सामने आते हैं और यह उसको इन्वेस्टिगेशन करते हैं यह देखना कुछ ज़्यादा उत्साह नहीं पैदा करता।
साथ ही इनकी निजी ज़िंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव को भी दिखाया जाता है जो शो को थोड़ा सीरियस वे में ले जाता है। एक महिला की हत्या कर के इसके मृतक शरीर को कब्रिस्तान में फेंक दिया जाता है इस केस की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए इनकी पूरी टीम काम करती है जो अलग तरह के रहस्य से भरी दुनिया में लेकर जाती है जिसमें बहुत सा थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलता है। अब इस मर्डर मिस्ट्री को डिटेक्टिव की टीम किस तरह सॉल्व करती है यही सब हमें इस पूरी सीरीज़ में देखने को मिलता है।
शो को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है पर फिर भी बहुत से डायलॉग को तुर्किश में ही रखा गया ,पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आसानी से कहानी समझ आ जाती है। अगर आप एक प्रो फिल्मी हैं तो इसमें आपको कुछ देखने को नहीं मिलता पर अगर आप कम फिल्में देखते हैं तब आपको डेफिनेटली यह अच्छी लगेगी।
कहानी लंबी होने के कारण थोड़ी बोर सी लगने लगती है। कुछ सीन इस तरह से भी पेश किए गए जो दिमाग घुमाने का काम करते हैं। शो बिना किसी इमोशन क्रिएट किए बिना, खत्म कर दी जाती है। कहानी में सस्पेंस टेंशन थ्रिल की कमी देखने को मिलती है। प्रोडक्शन वर्क, सिनेमैटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग, म्यूज़िक सब कुछ अच्छा है।
निष्कर्ष
कुछ किस सीन के साथ एडल्ट भाषा का प्रयोग हुआ है अब यह आप पर निर्भर करता है कि फैमिली के साथ देखें या न देखें। यह एक एवरेज सीरीज़ है , पर इसे एक बार देखा जा सकता है। आईएमडीबी की ओर से इसे दिए जाते हैं 6.6 और फिल्मी ड्रिप की ओर से पाँच में से ढाई स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Nora Fatehi Birthday: एक्ट्रेस बनने का था सपना बन गई आइटम सांग डांसर











