6 फरवरी 2025 को निर्देशक ‘मगिज़ थिरुमेनी’ की फिल्म विदामुयार्ची को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था।
फिल्म के मुख्य भूमिका में अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार देखने को मिले।पहले इसे 2025 के पोंगल पर रिलीज़ करने की योजना बनाई गई थी पर कुछ कारणवश यह अब फरवरी में रिलीज़ हुई है।
विदामुयार्ची का टीज़र और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, यही वजह है कि इसकी हाइप बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।आइए जानते हैं किस हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है विदामुयार्ची।
विदामुयार्ची हॉलीवुड रीमेक
‘विकिपीडिया’ के अनुसार विदामुयार्ची 1997 की क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्रेकडाउन का रीमेक है जिसने उस समय के बॉक्स ऑफिस पर 50 मिलियन से अधिक डॉलर की कमाई की थी।
विदामुयार्ची का ट्रेलर और ‘ब्रेकडाउन’ का ट्रेलर लगभग एक जैसा ही दिख रहा है पर इससे विदामुयार्ची पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि यह रीमेक है क्योंकि इसकी कहानी में बहुत से बदलाव किए गए हैं। डायरेक्टर ‘मगिज़ थिरुमेनी’ इस बात का भरोसा जताते हैं कि यहाँ पर आपको मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है।
जिस तरह से इसका ट्रेलर हॉलीवुड वाली वाइब देता नज़र आ रहा है इसी तरह से यह फिल्म भी हॉलीवुड स्टाइल में ही बनाई गई है।अनिरुद्ध रविचंदर का बीजीएम सोने पर सुहागा जैसा काम करता दिखाई दे रहा है।अर्जुन सरजा फिल्म में विलेन के कैरेक्टर में दिखाई दिए । तमिल इंडस्ट्री में यह सोलो रिलीज़ है जिसका इसे बेनिफिट मिलता दिखेगा।
विदामुयार्ची हिंदी रिलीज़
यह फिल्म हमें हिंदी डबिंग के साथ सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई है। एडवाइज़ मीडिया डिजिटल ने इसकी हिंदी डबिंग का काम किया है और इन्होंने ही अपने यूट्यूब चैनल पर इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज़ किया।
खैर हिंदी ट्रेलर तो उतना अच्छा नहीं लगा, देख कर जितना कि तमिल,देख कर लगा था वजह ये है कि हिंदी मिक्सिंग ठीक से नहीं की ठीक वैसे ही जैसे डाकू महाराज की गई थी। समय राज ठाकुर और सचिन गोले ने इसकी हिंदी डबिंग की है तब डबिंग अच्छी ही होने वाली है।
जिस तरह डाकू महाराज को सिर्फ बड़े शहरों में ही रिलीज़ किया गया था, ठीक उसी तरह से अगर इसे भी सिर्फ बड़े शहरों में रिलीज़ किया गया। इससे एक बड़ी प्रॉब्लम यह होगी कि अगर यह फिल्म भी डाकू महाराज की तरह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई, तो यह काफी निराशाजनक होगा।क्योंकि डाकू महाराज की तरह ही, विदामुयार्ची का प्रमोशन भी हिंदी बेल्ट में नहीं किया जा रहा है, जो कि निराशाजनक है।
अगर अब विदामुयार्ची हिंदी बेल्ट में सफल नहीं हुई है, तो इसका पूरा श्रेय मेकर्स को जाएगा क्योंकि उन्होंने प्रमोशन नहीं किया। तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी में, यह फिल्म 3 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई।
क्या है फिल्म की कहानी
अजित और त्रिशा विदेश में कहीं घूम रहे हैं रास्ते में वो एक ट्रक से टकराने से बचते हैं। बाद में ट्रक ड्राइवर और अजित से तू-तू मैं-मैं भी होती है रेस्टोरेंट से निकल कर ये लोग आगे बढ़ते हैं तो कुछ दूरी पर जाकर इनकी गाड़ी खराब हो जाती है।
तब यह एक ट्रक ड्राइवर से मदद मांगते हैं और त्रिशा उस ट्रक ड्राइवर के साथ रेस्टोरेंट पर जाने के लिए आगे चली जाती है। पर बाद में अजित को पता लगता है कि उसकी गाड़ी के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी बैटरी के तार निकले होते हैं।
अजित अपनी कार को ठीक कर के जब रेस्टोरेंट जाता है तब वहां उसे त्रिशा दिखाई नहीं पड़ती । तभी उस ट्रक का ड्राइवर इसे उसी रेस्टोरेंट में नज़र आता है तब वो पूछता है कि त्रिशा कहाँ है इस बात को सुनकर ड्राइवर हैरान हो जाता है और बोलता है कि मैंने तो आप लोगों को पहले कभी देखा ही नहीं।
कहानी में तब एक और ट्विस्ट आता है जब पता लगता है कि उस रोड पर पहले भी बहुत से लोग गायब हो चुके हैं। अब आगे क्या अजित को त्रिशा मिलती है या नहीं यह सब सिनेमा घर में जाकर पता लगाना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Flight Risk Movie Review: क्या हो जब अपराधी और पुलिस एक साथ मिल जाएं?







