फरवरी का महीना शुरू होते ही मौसम में एक अलग बदलाव देखने को मिलता है क्योंकि यह महीना प्यार करने वालों के लिए खास होता है। या आप यह भी कह सकते हैं कि यह महीना इसीलिए इतना खुशनुमा होता है क्योंकि ये प्यार करने वालों का महीना होता है।
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे फरवरी में रिलीज़ होने वाली दो ऐसी फिल्मों के बारे में जिसमें आपको प्यार की एक अनोखी कहानी देखने को मिलेगी। यह दोनों ही फिल्में फरवरी में रिलीज़ की गई थी और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इन दोनों फिल्मों ने अपनी जगह बॉलीवुड की हिट फिल्मों में बनाई है।
आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
1- राज़
1 फरवरी को रिलीज़ होकर हिट फिल्मों में अपना नाम बनाने वाली फिल्मों में पहली फिल्म है राज़, यह हॉरर रोमांस से भरी हुई एक फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 31 मिनट का है। इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में बिपाशा बसु, डिनो मोरिया और मालिनी शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी।

विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है महेश भट्ट और गिरीश धमीजा ने 1 फरवरी 2002 को थिएटर में रिलीज़ की गई थी। 50 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म ने 370 मिलियन की कमाई की थी और अपना नाम 1 फरवरी को रिलीज़ होने वाली हिट फिल्मों में दर्ज कराया था।इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.5 स्टार की रेटिंग मिली है।
बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको आदित्य और संजना नाम के दो मेन कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जो एक कपल हैं। इन दोनों पति-पत्नी के बीच कई गलतफहमियाँ पैदा हो जाती हैं जिसकी वजह से यह अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए ऊटी चले जाते हैं। जहाँ जाकर संजना को पता चलता है कि उसका पति किसी प्रेत के वश में है।
पति को इस बुरी आत्मा के वश से छुड़ाने के लिए संजना कई प्रयास करती है, ये प्रयास कौन-कौन से होते हैं जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
2- जुदाई
आईएमडीबी पर 6.1 स्टार की रेटिंग वाली फिल्म जिसमें आपको मुख्य भूमिका में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, 2 घंटा 47 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म का नाम जुदाई है। यह फिल्म 28 फरवरी 1997 को थिएटर में रिलीज़ की गई थी जो एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा है।

फिल्म का निर्देशन किया है राज कँवर ने और सनकी कहानी लिखी है जैनेंद्र जैन ने। अपने समय की एक हिट फिल्म थी जिसकी कहानी लोगों को आज भी याद है।
आज हम सबके बीच फिल्म की मुख्य फीमेल कलाकार दिवंगत श्रीदेवी मौजूद नहीं हैं लेकिन उनका बेहतरीन अभिनय इस फिल्म के द्वारा हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा। इस फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म 1994 में तेलुगु भाषा में बनी शुभलग्नम फिल्म का रीमेक है।
श्रीदेवी की ये सेकेंड लास्ट फिल्म थी, इसके बाद श्रीदेवी ने इंग्लिश विंग्लिश नाम की फिल्म से 2012 में वापसी की थी। अनिल कपूर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 1997 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
जेओन सो नी और ली यू मी जैसे कोरियन कलाकारों का अपकमिंग शो,जानिए कहानी


