नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला अपकमिंग,”एज़ यू स्टूड बाय” नाम का शो 2025 में रिलीज होने वाले मोस्ट अवेटेड कोरियन शोज में से एक है। इस शो की कहानी “नाओमी और कनाको” नाम के उपन्यास से ली गई है।
जो बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किये जाने के लिए अपने प्रोडक्शन के लास्ट स्टेज से गुजर रही है।इस ड्रामा को ली जंग रिम, जो कोरिया के एक मशहूर डायरेक्टर है के निर्देशन में बनाया जा रहा है जिन्होंने इससे पहले वीआईपी और रेवेनेंट जैसे शो का निर्देशन भी किया है।
एज़ यू स्टूड बाय नाम का यह शो एक्शन मिस्ट्री क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होगा। जिस तरह की कहानी आपको इस शो में देखने को मिलेगी थ्रिलर का एक अलग एक्सपीरियंस आपको होने वाला है।आइये जानते है इस
PIC CREDIT X
अपकमिंग कोरिया शो की स्टोरी के बारे में-
शो में आपको मुख्य रूप से फीमेल कैरक्टर ली यू मी और हुई सू देखने को मिलेंगे जो एक समय में अपने-अपने जीवन को बहुत ही उत्सुकता और नए रंगों के साथ जीती थी लेकिन हुई सू के जीवन में उसके पति के बुरे व्यवहार की वजह से कुछ ऐसे बदलाव आते हैं जिसे देखकर ली यू मी को अपने कुछ पिछले दर्द याद आ जाते हैं।
इसके बाद यह दोनों फीमेल कैरक्टर्स की आपस में दोस्ती हो जाती है और मिलकर मिस्टीरियस प्लान बनाना शुरू कर देती हैं अपनी इन मुश्किलों का खात्मा करने के लिए।शो के मुख्य रोल में आपको जंग सेओंग जो देखने को मिलेंगे जो जिन प्यो, हुई सू के पति का रोल करता हुआ नजर आ रहा है। जिस फिल्म का विलन कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि यह अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा अत्याचार और प्रताड़ित करता है।
कहानी में आगे आपको ली मू सेंग जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे जो जिन गैंग कंपनी के सीईओ हैं जिनका नाम जिन सो बेक है। जब जिन सो बेक नाम के सीईओ को दोनों मजबूर औरतों के बारे में पता चलता है तो यह उनकी मदद करना चाहता है।
एज़ यू स्टूड बाय नाम के इस कोरियन शो की मुख्य भूमिका निभाने वाली हुई सू और ली यू मी जैसी कैरक्टर्स के जीवन की कठिनाइयां कंपनी के सीईओ की मदद के बाद खत्म हो जाएंगे या और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे यह सब जानने के लिए आपको शो के रिलीज तक इंतजार करना होगा।
जिसे 2025 की चौथी तिमाही में रिलीज कर दिया जाएगा।जैसे ही एज़ यू स्टूड बाई नाम के कोरियन शो की रिलीज डेट कंफर्म होती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
The Ba***ds Of Bollywood:शाहरुख के बेटे की नई वेब सिरीज़ का यह है पूरा नाम।
Medical Dreams Review:शर्मन जोशी की पहली, स्टूडेंट लाइफ पर बनी वेब सीरीज।