Final Destination Bloodlines Trailer: डर और दहशत इतना की आप अपने बाबू शोना को भूल जाओगे।

Final Destination Bloodlines trailor breakdown in hindi

जब हॉलीवुड की सबसे क्रीपी और अजीब फिल्मों की बात आती है, तब साल 2000 में आई फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ को ज़रूर याद किया जाता है। भले ही फिल्म में हॉरर या एक्शन देखने को नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी मूवी आपको गजब का रोमांच महसूस कराती है।

उसी रोमांच को फिर से जिंदा करने के लिए फाइनल डेस्टिनेशन का अगला भाग जल्द ही सिनेमाघर में देखने को मिलने वाला है, जोकि फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म होगी, जिसका नाम “फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस” है।

इस फ्रैंचाइज़ी का पिछला पार्ट साल 2011 में देखने को मिला था। फिलहाल, इस आने वाली नई फिल्म का पहला ट्रेलर इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी देखने को मिल रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह फिल्म हमें हिंदी में भी देखने को मिलेगी।

ट्रेलर ब्रेकडाउन

फाइनल डेस्टिनेशन 6 के ट्रेलर को ठीक उसी प्रकार से दिखाया गया है, जिस प्रकार इस फ्रैंचाइज़ी की छवि बनी है, जिसमें अत्यधिक रोमांच और यूनीक स्टोरी लाइन देखने को मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत में एक टैटू आर्टिस्ट देखने को मिलता है, जो अपने काम को काफी शिद्दत और मेहनत से करता हुआ दिखाई देता है।

लेकिन तभी अचानक ट्विस्ट तब आता है, जब यह टैटू आर्टिस्ट अपनी शॉप बंद करने की तैयारी में लगा होता है। तभी अचानक इस प्रकार की बहुत सारी बुरी चीजें होने लगती हैं, जिन्हें आपने इससे पहले ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रैंचाइज़ी की बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा।

और इन्हीं घटनाओं के चलते उस टैटू आर्टिस्ट की जान चली जाती है। भले ही इसके ट्रेलर की लेंथ मात्र दो मिनट 24 सेकंड की है, पर जिस तरह से कहानी अपनी पकड़ बनाते हुए दिखाई देती है, वह लाजवाब है।

रिलीज़ डेट

‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रैंचाइज़ी की आने वाली कड़ी को आप 16 मई, 2025 के दिन से सिनेमाघर में देख सकते हैं, जिसे इंग्लिश और हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देखा जा सकेगा। साथ ही, फिल्म के मेकर्स ने मूवी का और भी बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इसे आईमैक्स वर्ज़न में भी लाने का मन बना लिया है।

मुख्य बातें

लगभग 14 साल बाद डर और दहशत से भरी फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइज़ी की यह अगली फिल्म देखने को मिलेगी, जिसका पहला ट्रेलर आते ही जनता के बीच इसे देखने की दिलचस्पी फिर से जागती हुई नजर आ रही है।

निष्कर्ष

यदि आप भी 90s किड्स हैं, तब इस फिल्म को आपने कभी ना कभी अपनी लाइफ में ज़रूर देखा होगा। पर अगर आप जेन-ज़ी हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइज़ी हमेशा ही अपने किरदारों में बदलाव करती रहती है और इस बार भी कहानी में हमें यंग जनरेशन से रिलेटेड चीजें दिखाई जाएंगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aamir khan की गजनी 2 बन सकती है 1000 करोड़ के बजट के साथ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment