Kannappa :अगर आप प्रभास के एक बड़े फैन हैं और उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार रहता है तो यह फिल्म भी आपके लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है। भले ही फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नहीं नजर आएंगे लेकिन सिर्फ कैमियो रोल में होने के बावजूद जारी किए गए पोस्ट में उनके पहले लुक ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया है कि लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं।
ॐ The Mighty 'Rudra' ॐ
— Kannappa The Movie (@kannappamovie) February 3, 2025
Unveiling Darling-Rebel Star 𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 as '𝐑𝐮𝐝𝐫𝐚' 🔱, a force of divine strength, wisdom, and protector in #Kannappa🏹. ✨
Embark on an extraordinary journey of devotion, sacrifice, and unwavering love.
Witness this epic saga on the big screen… pic.twitter.com/wcg7c3ulxd
2025 की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्मों में से एक है कन्नाप्पा फिल्म, जिसमें मुख्य भूमिका में तो विष्णु मंचू नजर आएंगे जो कन्नाप्पा का रोल कर रहे हैं लेकिन मोहनलाल,प्रभास और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकार कैमियो रोल में देखने को मिलेंगे। फिल्म का क्रेज फैंस पर इतना ज्यादा छाया हुआ है जिसके पीछे की वजह फिल्म की कास्ट टीम और साथ ही फिल्म की कहानी है।
चार नए पोस्टर रिलीज ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी-
3 फरवरी 2025 को इस आने वाली फिल्म के चार करैक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं जो भले ही फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे लेकिन जिस तरह के अवतार में इन कैरेक्टर्स को रिप्रेजेंट किया गया है दर्शकों के द्वारा इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।
आईए जानते हैं इन 4 कैरेक्टर्स से जुड़ी कुछ जानकारी कौन सा कलाकार किस रोल में नजर आने वाला है इस अपकमिंग फिल्म में-
PIC CREDIT X
1- पहले पोस्ट में अक्षय कुमार जैसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जो इस आने वाली फिल्म में लॉर्ड शिवा का रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। हाथ में धनुष और डमरू के साथ बहुत ही अट्रैक्टिव वे में इस पोस्टर को रिलीज किया गया है।
2- दूसरे पोस्ट में प्रभास जैसे बेहतरीन कलाकार एकदम नए और लुभावने अवतार में देखने को मिल रहे हैं जिसमें प्रभास रुद्र का रूप धारण किए हुए हैं। प्रभास के कैमियो रोल वाली यह तेलुग फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है।
3- तीसरी पोस्ट में मोहनलाल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे जो किराता के रोल को रिप्रेजेंट करते हैं। जिस तरह का लुक मोहनलाल का देखने को मिल रहा है अपने फैन्स के दिलों पर यह जादू चलाने वाले हैं अपने अभिनय और करतबों के द्वारा।
4- चौथे पोस्ट में आपको काजल अग्रवाल देखने को मिलेंगे जो पार्वती देवी का रूप धारण किए हुए हैं। सफेद वस्त्र धारण किए हुए पार्वती देवी जिस तरह से अट्रैक्टिव वे में देखने को मिल रही है, यह फिल्म हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाली है क्योंकि फिल्म में ड्रामा फेंटेसी एक्शन के साथ-साथ कुछ रिलिजियस प्वाइंट्स भी जोड़े गए हैं।
VIDEO CREDIT Mana Stars
कन्नाप्पा मूवी रिलीज डेट-
100 करोड़ के बजट में बनने वाली कन्नाप्पा नाम की यह तेलुगू फिल्म 25 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी कन्नप्पा जैसे भक्त को आपके सामने प्रस्तुत करती है। डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक माइथॉलजी फिल्म है।
जिसमें कन्नाप्पा जो एक नास्तिक शिकारी होता है की कहानी दिखाई गई है जो भगवान शिव का भक्त बन जाता है और भक्ति को व्यक्त करने के लिए अपनी एक आंख भी दान कर देता है।
कन्नाप्पा हिंदी डब्ड रिलीज डेट-
कन्नाप्पा फिल्म भले ही तेलुगू लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है लेकिन इस पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा तो यह फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ बाकी सभी साउथ लैंग्वेज में भी 25 अप्रैल 2025 को ही देखने को मिल जाएगी। फैन्स को इसके हिंदी रिलीज के लिए अलग से इंतजार नहीं करना होगा।
READ MORE
16 साल पहले के जानी दुश्मन, कैसे बदले दो प्यार करने वालों में, जानिए इस अपकमिंग शो में