साल 2024 में आई राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’, जो रिलीज़ के बाद ही सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बन गई थी। फिल्म की कहानी के साथ-साथ राजकुमार राव की एक्टिंग ने भी चार चांद लगा दिए थे।
और अब फिर से राजकुमार नज़र आने वाले हैं अपनी एक नई फिल्म ‘टोस्टर’ के साथ, जिसका पहला ट्रेलर आज 3 फरवरी, 2025 के दिन रिलीज़ कर दिया गया है। इसके कलाकारों की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी। सान्या, जिन्हें आपने इससे पहले साल 2023 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कटहल’ में देखा होगा।
फिल्म ‘टोस्टर’ के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने ही प्रोड्यूस किया है। साथ ही इसमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी एक अहम भूमिका में देखने को मिलेंगी। मूवी का डायरेक्शन विवेक दास चौधरी ने किया है। आइए, जानते हैं क्या होगी इसकी कहानी और करते हैं फिल्म का ट्रेलर रिव्यू।
स्टोरी ब्रेकडाउन
फिल्म मुख्य रूप से एक शादीशुदा जोड़े पर आधारित है, जिसके मुखिया राम कांत (राजकुमार राव) हैं, जिनका व्यवहार कंजूसी से भरा हुआ है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रमाकांत के एक रिश्तेदार की लड़की की शादी होने वाली होती है और वह उन्हें गिफ्ट के रूप में टोस्टर देता है, जिसकी कीमत तकरीबन 5000 रुपए है। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है,
जब उस रिश्तेदार की शादी कैंसिल हो जाती है और क्योंकि रमाकांत भी कंजूस व्यक्तित्व वाले इंसान थे, जिसके कारण वह अपने उस दिए हुए टोस्टर को वापस पाना चाहते हैं। इसके बाद फिल्म में और भी कई सारे नए मोड़ और हंसी के ठहाके देखने को मिलते हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
रिलीज़ डेट
फिल्म के पहले ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी कन्फर्म नहीं की गई है, पर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको देखने को मिलेगी, यह कन्फर्म कर दिया गया है। फिल्म ‘टोस्टर’ को आप फरवरी महीने के अंत तक नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
बुलेट पॉइंट
राजकुमार राव का अतरंगा अंदाज़:
अगर आप राजकुमार राव की फिल्में देखते हैं, तो आप उनकी एक्टिंग के फैन ज़रूर होंगे, क्योंकि जिस तरह से राजकुमार की कॉमिक टाइमिंग उनकी फिल्मों में देखने को मिलती है, वह काबिले तारीफ है। देखने वाली बात यह होगी कि वह अपनी इस नई फिल्म में अपना क्या जादू बिखेरते हैं।
READ MORE