om bheem bush hindi ott:ओम भीम बुश नाम की तेलगु हॉरर कॉमेडी फिल्म जो 22 मार्च 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गई थी 12 अप्रेल से इस फिल्म को प्राइम विडिओ पर तेलगू भाषा में उपलब्ध करवा दिया गया था। पर इसके हिंदी डबिंग रिलीज़ का इंतज़ार काफी टाइम से हमारे हिंदी दर्शको का था अब इसकी हिंदी डबिंग की रिलीज़ डेट सामने निकल कर आरही है।
CREDIT ZEE CINEMA
कब रिलीज़ होगी ओम भीम बुश हिंदी डबिंग में
अब जो अपडेट निकल कर आरही है उसके अनुसार यह फिल्म ओटीटी के जगह ज़ी सिनेमा टीवी चैनल पर देखने को मिलेगी।अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो इसे 7 फ़रवरी शुक्रवार के दिन पर रात आठ बजे प्रीमीयर किया जाना है।
कैसी है ओम भीम बुश
कहानी तीन दोस्तों की है जो एक गांव के घर में रहने जाते है और इस घर में जाने के बाद इनके साथ अजीब-अजीब घटनाये घटना शुरू हो जाती है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है कहानी की प्रजेन्टेशन अच्छी है जिससे कहानी में उतना दम न होते हुए भी शुरू से आखिर तक ये हमें खुद से बांधे रखने में कामयाब रहती है।
कॉमेडी के साथ जो भी हॉरर एंगल देखने को मिलते है वो डराने के साथ ही हसाता भी है। स्क्रीन प्ले और कैरेक्टर परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी देखने को मिलती है कलाकारों की एक्टिंग देख कर साफ़ लगता है के ये सभी ओवर एक्टिंग कर रहे है। बजट थोड़ा कम है जो की फिल्म देख कर ज़ाहिर भी होता है। बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ इसे एक बार देखा जा सकता है।
READ MORE
Cult Of Fear Asaram Bapu:क्या आप जानते हैं आसाराम बापू की ये सच्चाई?
M3gan 2.0 Trailor: तैयार जाइए मेगन 2.0 की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए।