ओम भीम बुश नाम की तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म जो 22 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई थी 12 अप्रैल से इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर तेलुगु भाषा में उपलब्ध करवा दिया गया था। पर इसके हिंदी डबिंग रिलीज़ का इंतज़ार काफी समय से हमारे हिंदी दर्शकों का था अब इसकी हिंदी डबिंग की रिलीज़ डेट सामने निकल कर आ रही है।
कब रिलीज़ होगी ओम भीम बुश हिंदी डबिंग में
अब जो अपडेट निकल कर आ रहे हैं उसके अनुसार यह फिल्म ओटीटी के जगह ज़ी सिनेमा टीवी चैनल पर देखने को मिलेगी। अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो इसे 7 फ़रवरी शुक्रवार के दिन पर रात आठ बजे प्रीमियर किया जाना है।
कैसी है ओम भीम बुश
कहानी तीन दोस्तों की है जो एक गांव के घर में रहने जाते हैं और इस घर में जाने के बाद इनके साथ अजीब-अजीब घटनाएँ घटना शुरू हो जाती हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है कहानी की प्रेजेंटेशन अच्छी है जिससे कहानी में उतना दम न होते हुए भी शुरू से आखिर तक ये हमें खुद से बाँधे रखने में कामयाब रहती है।
कॉमेडी के साथ जो भी हॉरर एंगल देखने को मिलते हैं वो डराने के साथ ही हँसाता भी है। स्क्रीनप्ले और कैरेक्टर परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी देखने को मिलती है कलाकारों की एक्टिंग देख कर साफ़ लगता है कि ये सभी ओवर एक्टिंग कर रहे हैं। बजट थोड़ा कम है जो कि फिल्म देख कर ज़ाहिर भी होता है। बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ इसे एक बार देखा जा सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Interpreter Review: कोरियन ड्रामा देखने के शौखिन, बिल्कुल भी मिस न करें यह सी-ड्रामा।