Attack on Titan Season 2 update:अटैक ऑन टाइटन सीजन 2 का हिंदी वर्जन

Attack on Titan Season 2

Attack on Titan Season 2:बहुत से दर्शको को अटैक ऑन टाइटन के सीजन २ का इंतज़ार है तो आज के अपने इस आर्टिकल के माधयम से जानने की कोशिश करते है के सीजन २ का हिंदी डबिंग हमें कब तक देखने को मिलने वाला है।

कुछ समय पहले ‘अटैके ऑन टाइटन’ के सीजन १ को प्राइम विडिओ पर ऐनिमे टाइम्स पर हिंदी में रिलीज़ किया गया था। जो की प्राइम विडिओ का सब्सक्रिप्शन चैनल है। जिन लोगो ने इसके सीजन १ को देखा होगा हमें पता है के उन्हें इसके सीजन २ का बेसब्री से इंतज़ार होगा क्युकी इसका सीजन था ही इतना इंटरेस्टिंग।

अब कब तक हमें इसका सीजन २ हिंदी में देखने को मिलने वाला है। अटैक ऑन टाइटन के हिंदी डबिंग का काम पूरा हो गया है और जल्द ही हमें यह सीजन भी सीजन वन के जैसा ही हिंदी में देखने को मिल जायेगा। पर अभी इस चीज़ की कन्फर्मेशन हमें नहीं मिली है के यह सीजन कब तक हिंदी में रिलीज़ किया जायेगा।

रूमर्स पर तो फ़िल्मी ड्रिप भरोसा नहीं करती है पर अभी के टाइम पर जो रूमर्स निकल कर आरहे है इसके मुताबिक इसे इस महीने के लास्ट में रिलीज़ कर दिया जायगा शायद हो सकता है के इसे महीने के आखिरी में हिंदी डबिंग के साथ एनिमे टाइम्स पर रिलीज़ कर दिया जाये।

filmydrip 6

pic credit x

कैसा है अटैक ऑन टाइटन सीजन वन

आप अपने पडोसी अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिता रहे हो अब अचानक से एक दिन आपके शहर अजीब से दानव राक्षस आजाये जो आपके पुरे शहर को बर्बाद करने लगे। आपके घर दोस्त परिवार के लोग दानव के द्वारा मार दिये जाए। ऐसा ही कुछ अटैक ऑन टाइटन सीजन वन में देखने को मिलता है।

ये एक ऐसा अनिमे शो था जिसने भारत के टीन एन्जर को अपनी ओर आकर्षित किया है। पहले एपिसोड को देखने के बाद यह आपको मज़बूर कर देता है इसके सभी एपिसोड को देखने के लिए सीजन वन में टोटल 27 एपिसोड देखने को मिलते है।

READ MORE

Companion Review:रोबोट और इंसान की शादी,क्या होगा अंजाम जानिए कंपेनियन फिल्म समीक्षा।

Study Group KDrama Story:स्टडी ग्रुप के-ड्रामा पूरी कहानी हिंदी में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment