बहुत से दर्शकों को अटैक ऑन टाइटन के सीज़न 2 का इंतज़ार है, तो आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि सीज़न 2 का हिंदी डबिंग हमें कब तक देखने को मिलने वाला है।
कुछ समय पहले ‘अटैक ऑन टाइटन’ के सीज़न 1 को जियोहॉटस्टार पर ऐनिमे टाइम्स पर हिंदी में रिलीज़ किया गया था, जो कि जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चैनल है। जिन लोगों ने इसके सीज़न 1 को देखा होगा, उन्हें पता है कि उन्हें इसके सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार होगा, क्योंकि इसका सीज़न था ही इतना इंटरेस्टिंग।
अब कब तक हमें इसका सीज़न 2 हिंदी में देखने को मिलने वाला है। अटैक ऑन टाइटन के सीज़न 2 के हिंदी डबिंग का काम पूरा हो गया है, और जल्द ही हमें यह सीज़न भी सीज़न 1 के जैसा ही हिंदी में देखने को मिल जाएगा। पर अभी इस चीज़ की कन्फर्मेशन हमें नहीं मिली है कि यह सीज़न कब तक हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा।
रूमर्स पर तो फ़िल्मी ड्रिप भरोसा नहीं करती है, पर अभी के समय पर जो रूमर्स निकल कर आ रहे हैं, इसके मुताबिक इसे दिसंबर 2025 के अंत में रिलीज़ कर दिया जाएगा। शायद हो सकता है कि इसे महीने के आखिरी में हिंदी डबिंग के साथ जियोहॉटस्टार पर ऐनिमे टाइम्स पर रिलीज़ कर दिया जाए।
कैसा है अटैक ऑन टाइटन सीज़न वन
आप अपने पड़ोसी, अपने दोस्तों, अपने रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिता रहे हो, अब अचानक से एक दिन आपके शहर में अजीब से दानव राक्षस आ जाएँ, जो आपके पूरे शहर को बर्बाद करने लगें। आपके घर, दोस्त, परिवार के लोग दानव के द्वारा मार दिए जाएँ। ऐसा ही कुछ अटैक ऑन टाइटन सीज़न वन में देखने को मिलता है।
ये एक ऐसा ऐनिमे शो था, जिसने भारत के टीनएजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है। पहले एपिसोड को देखने के बाद यह आपको मजबूर कर देता है इसके सभी एपिसोड को देखने के लिए। सीज़न वन में टोटल 25 एपिसोड देखने को मिलते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Faati Ne Movie Review: गुजराती इंडस्ट्री की टॉप फाइव फिल्मों में शामिल यह कॉमेडी हॉरर फिल्म