Companion Movie Review in hindi:वार्नर ब्रॉस प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म “कंपेनियन” को 31 जनवरी 2025 के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के मुख्य किरदारों में जैक क्वैड और सोफी थैचर नज़र आते हैं,
जिसका डायरेक्शन ड्रू हैनकॉक ने किया है जो इससे पहले “माई डेड एक्स” और “फेकिंग इट” जैसे टीवी सीरीज़ को बना चुके हैं। बात करें फिल्म कंपेनियन के जॉनर की तो यह डार्क कॉमेडी, थ्रिलर और फिजियोलॉजिकल ड्रामा की कैटेगरी में आता है।
मूवी की लेंथ 1 घंटा 39 मिनट की है, जिसे 10 मिलियन के भारी भरकम बजट में बनाया गया है। फिल्म कंपेनियन को दर्शकों की ओर से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, जिसने अपने पहले ही दिन तकरीबन 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में और करते हैं इसका कंप्लीट रिव्यू।
कहानी:
कंपेनियन फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है, जिनके नाम जोश (जैक क्वैड) और आइरिस (सोफी थैचर) हैं। जो कि एक शादीशुदा जोड़ा है और एक दिन यह दोनों मिलकर घूमने का प्लान बनाते हैं, जिसके लिए वे अपने दोस्त के घर जाते हैं जिनका नाम कैट और एली है, इनका घर झील के किनारे है।
पर एक शाम जब आइरिस झील के किनारे जाती है, तब इस झील पर स्थित एक घर का मालिक उसके साथ गलत करने की कोशिश करता है और हाथापाई के दौरान आइरिस उस आदमी की चाकू से हत्या कर देती है और बेहोश हो जाती है। पर अगली सुबह जब आइरिस की आंख खुलती है तो वह खुद को कुर्सी में बंधा हुआ पाती है।
साथ ही अपने सामने जोश को खड़ा देखती है जो काफी घबराया हुआ है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आइरिस अपने पति से जोर देकर पूछती है कि तुमने मुझे क्यों बांधा है, और जोश का जवाब होता है “क्योंकि तुम एक रोबोट हो”।
अब क्या यह आइरिस रोबोट जोश की भी हत्या कर देगी या फिर जोश उसे पुलिस के हवाले कर देगा, इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
तकनीकी नियंत्रण:
मूवी में जिस तरह से रोबोट के कॉन्सेप्ट को इम्प्लीमेंट किया गया है वह देखने में काफी प्रभावशाली है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और लोकेशंस पर भी खास ध्यान दिया गया है। बात करें मूवी के बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह अपने दृश्यों के हिसाब से हल्का और तेज होता रहता है।
खामियां:
मूवी में दिखाया गया रोबोटिक कॉन्सेप्ट इससे पहले भी हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में देखने को मिल चुका है। ठीक उसी तरह के कॉन्सेप्ट को लेकर फिल्म बनाने की कोशिश की गई है। हालांकि, फिल्म में इस लेवल की मिस्ट्री और थ्रिल देखने को नहीं मिलता जो होना चाहिए था।
अच्छी चीजें:
कंपेनियन की कास्टिंग काफी जोरदार है, जिसके हर एक रोल में सभी फिट बैठते हैं। कहानी में जिस तरह से झील के दृश्यों को दिखाया गया है वह भी काफी डरावना दिखाई देता है।
निष्कर्ष:
अगर आप इस वीकेंड सिनेमा घर में मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो कंपेनियन फिल्म आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगी। हालांकि, आप इसे अपने बच्चों के साथ नहीं देख सकते क्योंकि कहानी में कुछ ब्रूटल एक्टिविटीज भी दिखाई गई हैं।
फिल्म को आप टूडी के साथ-साथ आईमैक्स में भी देख सकते हैं, हालांकि फिलहाल इस मूवी को सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है।
फिल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.