The Snow Girl Season 2 Review: मिरेन की मिस्टीरियस इन्वेस्टिगेशन, जो खुद मिरेन को कर देगी लापता,देखिए सर घूमाने वाला सस्पेंस

स्नो गर्ल सीजन 2

The Snow Girl Season 2 Review in hindi:स्पेनिश लैंग्वेज में बना क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा जिसका सीजन 1, 2023 में रिलीज किया गया था , अब 2025 में इसका सीजन 2 भी रिलीज कर दिया गया है। यह टीवी मिनी सीरीज है जिसके सीजन वन में भी 6 एपिसोड रिलीज़ किए गए थे और अब सीजन 2 में भी 6 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे।

इन सभी एपिसोड को 31 जनवरी 2025 को एक साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। क्योंकि यह इस शो का दूसरा सीजन है तो,जिन्होंने इसका पहला सीजन नहीं देखा है उनके लिए क्या यह जरूरी है कि सीजन 2 देखने से पहले सीजन वन देखें।

आपको बता दे कि सीजन वन की कहानी बिल्कुल ही अलग थी जिसका एंड सीजन 1 के लास्ट एपिसोड में कर दिया गया था और अब सीजन 2 की कहानी आपको एकदम नई देखने को मिलेगी। यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि द स्नो गर्ल सीजन 2 देखने से पहले सीजन 1 को भी देखा जाए।
आईए जानते हैं क्या है स्नो गर्ल सीजन 2 की कहानी, क्या ये शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।

द स्नो गर्ल सीजन 2 स्टोरी-

शो की कहानी की शुरुआत मिरेन रोजो ( मिलेना स्मित) नाम की कैरेक्टर से होती है, जो एक इन्वेस्टिगेटर है और इसने पिछले सीजन में भी कई केस को सॉल्व किया था जिसमें आपको गहरी मिस्ट्री और दिल को हिला कर रख देने वाला सस्पेंस भी देखने को मिला था।

इस सीजन में भी शो की कहानी की मुख्य कलाकार मिरेन रोजो ही देखने को मिलेंगी जो अलग-अलग केस को सॉल्व करते हुए आपको मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिलर का एक नया एक्सपीरियंस कराएंगी।
एपिसोड 1 में मिरेन एक ऐसा मिस्टीरियस केस सॉल्व करने के लिए आगे आती है

जिसका मर्डर इतनी ज्यादा ब्रुटेलिटि के साथ किया जाता है कि ये टीन ऐजर्स जिनका मर्डर हुआ है बेहद बूढ़े नज़र आरहे होते है। इस केस को सॉल्व करने के लिए मिरेन को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ये आपको इस एपिसोड में दिखाया गया है।

एक के बाद एक आपको कहानी में नया पेंच और नया मोड़ देखने को मिलेगा जो आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक होल्ड करके रखेगा इस शो को देखने के लिए।

इस सीजन में मिरेन आपको अपने एक पार्टनर के साथ देखने को मिलेगी जो केस को सॉल्व करते-करते एक ऐसे गेम का हिस्सा बन जाती है जिसका नाम है “द गेम ऑफ द सोल”, क्या है यह गेम और किस तरह मिरेन इस गेम में फंस जाती है यह सब जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा।

स्नो गर्ल सीजन 2 प्रोडक्शन वर्क क्वालिटी –

अगर आपको इसका सीजन 1 पसंद आया था तो इस सीजन में भी बहुत कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो आपके दिल को छू जाएगा। पहले के मुकाबले इस बार मिस्टी योर सस्पेंस को और भी ज्यादा उंचे लेवल पर डाला गया है जिसकी वजह से ये शो और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बन जाता है।

शो के प्लस और माईनस पॉइंट –

जिस तरह से इस शो में कैरेक्टर्स को प्रेजेंट किया गया है और कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स को डाला गया है यह सब शो के प्लस पॉइंट है।शो का डायरेक्शन सिनेमैटोग्राफी और बीजीएम बेस्ट है जो आपको पूरा मज़ा देगा।

उसके साथ ही अगर बात करें माईनस पॉइंट की तो शो की लेंथ आपको थोड़ी सी फील होगी, बात करें अगर मेन कैरेक्टर की तो उसके ट्रेजिक पास्ट को लेकर थोड़ा सा सस्पेंस आपको देखने को मिलेगा जिसे पिछले सीजन में ज्यादा अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया था।

निष्कर्ष:

अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और ड्रामा में इंटरेस्ट है तो यह शो आपको पूरा मजा देगा, आपको बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देखना है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

नेटफ्लिक्स की इस सीरीज ने एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी ने जीता दिल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush