Thandel Trailor brekdown in hindi:नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म “थनडेल” का पहला ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया जिसने रिलीज़ के 24 घंटे के भीतर ही ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं।
साथ ही, फिलहाल इसका ट्रेलर यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन चंदू मुंडेटी ने किया है। “थनडेल” फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 75 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसका जॉनर एक्शन ड्रामा रोमांस की कैटेगरी के अंतर्गत आता है।
The #Thandel trailer proves how every South actor dreams of being the next #Prabhas. The film looks absolutely cheap, yet makers are pushing it in Hindi; thanks to the #Prabhas effect, even C-grade South films are getting releases. 👎👎👎
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) February 1, 2025
Reality? It won’t even collect ₹1Cr and… pic.twitter.com/fX5thVZ4Gi
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से सी एडवेंचर पर बनी है, जिसमें पाकिस्तान में घटी कुछ विवादित चीजों को भी दिखाया गया है। आईए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं इसका ट्रेलर रिव्यू।
“थनडेल” ट्रेलर रिव्यू-
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो प्रेमी जोड़ों की है, जिनके नाम राजू (नागा चैतन्य) और बुज्जी थल्ली (साईं पल्लवी) हैं, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
राजू, जोकि पेशे से नाव पर काम करता है, और जल्दी ही उसे “थनडेल” चुना जाने वाला है, जिसका अर्थ होता है लकड़ी का टुकड़ा, यानी सब को संभालने वाला। अब, क्योंकि वह एक बड़ी बोट पर काम करता है, जिसके कारण उसे साल में सिर्फ 3 महीने ही घर पर बिताने को मिलते हैं।
When fate drags them across borders, only courage can bring them home. 🌊❤️
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 14, 2025
Thandel, coming to Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada & Hindi, after its theatrical release! #NetflixPandaga pic.twitter.com/uRMGVxk43n
इस समस्या से निपटने के लिए राजू और बुज्जी शादी कर लेते हैं, हालांकि शादी के बाद भी राजू को समुद्र के सफर पर जाना होता है। पर राजू यह नहीं जानता था कि समुद्र का यह सफर उसका आखिरी सफर साबित होने वाला है, जिसके दौरान वह एक ऐसी जगह पहुंच जाएगा, जहां से निकलना तकरीबन असंभव है।
रिलीज़ डेट-
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की यह नई फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी, जिसे आप अन्य भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकते हैं, जोकि हिंदी दर्शकों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है।
ALLU ARAVIND – NAGA CHAITANYA – SAI PALLAVI: AAMIR KHAN LAUNCHES 'THANDEL' *HINDI* TRAILER… 7 FEB 2025 RELEASE… #AamirKhan – who starred in #AlluAravind's #Ghajini [which pioneered the ₹ 100 cr Club] – launched the #Hindi trailer of #Thandel in #Mumbai today.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2025
🔗:… pic.twitter.com/OAtcfWI9xu
बुलेट पॉइंट्स-
फिल्म में जिस तरह से साई पल्लवी और नागा चैतन्य के बीच की लव केमिस्ट्री को दिखाया गया है, वह देखने में काफी सुंदर लगता है। इससे पहले भी साईं पल्लवी बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं,
जिन्हें उनके सिंपल-सोबर लुक और इनोसेंट एक्टिंग की वजह से काफी पसंद किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी आने वाली इस अगली फिल्म में किस तरह की कहानी देखने को मिलती है।
READ MORE
क्या ये वजह थी Samantha और Naga Chaitanya की तलाक की
Amaran:”साई पल्लवी अमरन” मेजर मुकुंद वर्धराजन की शहादत पर आधारित