स्काई फ़ोर्स कलेक्शन देख ,अक्षय कुमार ने 2024 के आंसू 2025 में पोछे

Sky Force Day 2 W Box Office Collection

Sky Force Day 2 W Box Office Collection:अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है अगर इसके पहले दिन के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो स्काई फोर्स ने अपने पहले दिन पर ओवरसीज कलेक्शन में 3.50 करोड़ कर लिया है,और अगर नेट कलेक्शन की बात की जाए तो यह 15 करोड़ 30 लाख का है वहीं अगर बात की जाए ग्रॉस कलेक्शन की तो यह बनता है 18 करोड़ 50 लाख का अगर इसमें ओवरसीज का 3.50 करोड़ जोड़ दिया जाए तो यह बनता है 22 करोड रुपए।

पहले दिन वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया ।

स्काई फोर्स दूसरे दिन का कलेक्शन

स्काई फोर्स ने अपने दूसरे दिन पर 21.50 करोड़ का कलेक्शन किया अर्ली स्टेज में अगर इसका टोटल कलेक्शन देखा जाए तो यह 35 .33 करोड़ का बन रहा है बहुत से लोगों को अभी भी इसका कलेक्शन बहुत कम नज़र आरहा होगा पर अगर अक्षय कुमार की 2024 में आने वाली फिल्मों से इसकी तुलना की जाए तो यह काफी बड़ा कलेक्शन है।

क्यूकी जिस तरह से अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स एडवांस बुकिंग में गिरावट देखी जा रही थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था की फिल्म अपने पहले दिन पर डबल डिजिट नंबर लाने में असमर्थ साबित होगी। पर इसने सबको चौंका कर अभी तक 35.33 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसे देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है के जल्द ही स्काई फ़ोर्स हमें 100 करोड़ क्लब में शामिल होती हुई दिखाई देगी।

स्काई फोर्स डे 3 एडवांस बुकिंग

मुंबई और दिल्ली से अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को बहुत प्यार मिल रहा है। दिल्ली और मुंबई दोनों जगह ही इसके लेट नाइट शो में बढ़ोतरी की गई । मुंबई और दिल्ली के साथ पुणे,बेंगलुरु,हैदराबाद,अहमदाबाद,चेन्नई,जयपुर,लखनऊ में भी धूम मचा रही है।

गणतंत्र दिवस पर इसके कलेक्शन में और उछाल देखने को मिलेगा दिल्ली के अगर शो को देखें तो ज्यादातर सभी सिनेमा घर भरे दिखाई पड़ रहे हैं अगर एक अंदाज़े के तहत देखा जाए तो आज गणतंत्र दिवस के मौके पर स्काई फोर्स ताबड़ तोड़ कलेक्शन करती दिखेगी।

स्काई फोर्स से हुआ अक्षय कुमार का कमबैक

स्काई फोर्स को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है स्काई फोर्स से अक्षय कुमार का दोबारा से कम बैक हो चुका है फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के फैन को ऐसा लग रहा था कि अक्षय कुमार जोली एलएलबी 3 या हेरा फेरी से अपना कमबैक करेंगे।

लोगो को ऐसा लग रहा था कि जब ऋतिक रोशन की फाइटर नहीं चली जिसे पठान के डायरेक्टर ने बनाया था तब स्काई फोर्स क्या चल पाएगी। फाइटर का बजट 250 करोड़ का था वहीं अगर देखा जाए तो स्काई फोर्स का बजट सिर्फ 160 करोड़ का है तब यह आसानी से अपने बजट को रिकवर करके सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में खुद को शामिल कर लेगी।

सोर्स Sacnilk

READ MORE

Top 5 erotic shows:एडल्ट कॉन्टेन्ट की है तलाश, तो ये फ़िल्में देंगी आपको बेस्ट एक्सपीरियंस

The Trauma Code Heroes on Call review:आपके वीकेंड को बना देगा मज़ेदार

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment