टीवीएफ एसपीरेंट फेम नवीन कस्तूरीया का शादी के बाद दूसरा जन्मदिन, 37वां जन्मदिन मनाने की तैयारी

By Anam
Published: Sat Jan, 2025 12:48 PM IST
Naveen kasturia birthday

Follow Us On

टीवीएफ वेबसीरीज एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया एक भारतीय अभिनेता है, उन्होंने टीवीएफ के लिए कई वेबसीरीज में काम किया वह अपनी वेबसीरीज और शॉर्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजली शर्मा से शादी की और शादी के बाद दूसरा जन्मदिन मनाने की तैयारी में है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

असिस्टेंट डायरेक्टर से की करियर की शुरुआत

नाइजीरिया में जन्मे नवीन कस्तूरिया का जन्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 1985 में हुआ था उसके बाद उन्होंने अपने स्कूलिंग और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली से की,नवीन बचपन से फिल्मी दुनिया को देखकर प्रभावित होते थे वह अपने कॉलेज और स्कूल टाइम में कई नाटकों में हिस्सा लिया करते थे, उनके फेवरेट एक्टर गोविंदा है।

नवीन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राइट क्लिक एंटरटेनमेंट नाम की एक थिएटर कंपनी की शुरुआत की जिसमें उनका पहला प्ले ‘खेल-खेल में’ हाउसफुल रहा इस प्ले का डायरेक्शन और लेखन खुद ही किया था,इसके बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया और मुंबई में शुरुआती दिनों में किसी प्राइवेट कंपनी में भी काम किया।

2009 में उनके करियर की एक नई शुरुआत हुई उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘जश्न’ फिल्म में काम किया इसके अलावा वह लव ‘सेक्स और धोखा’, ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते रहे हैं पर वह इससे संतुष्ट नहीं थे क्योंकि उन्हें एक्टर बनना था।

एक्टिंग करियर

नवीन का एक्टिंग करियर 2014 की फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ से हुआ था जिसमें उन्होंने एक स्ट्रगलिंग लेखक का रोल किया,इसके अलावा वह 2016 में फिल्म ‘लवशुदा’ में भी नजर आए,इसके अलावा वह शॉर्ट फिल्म इंटीरियर कैफे नाइट और प्योर वेज में लीड रोल में नजर आए,2017 में शॉर्ट फिल्म ‘हाफ टिकट’ की और ‘सोशल’ जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया।

वेबसीरीज से मिली नई पहचान

नवीन ने शॉर्ट फिल्मों के अलावा वेबसीरीज में भी काम किया है जिससे इनको एक नई पहचान मिली और ओटीटी व्यूवर्स के दिलों पर यह छा गए, इनकी पहली वेबसीरीज 2015 में टीवीएफ ‘पिचर्स’ आई थी इसके अलावा वह कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स, पति-पत्नी और पंगा, मिथ्या और थिंगिस्तान जैसी वेबसीरीज का हिस्सा बने जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।

चट मंगनी पट ब्याह

नवीन ने पिछले साल 2024 को अपनी शादी की फोटो पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया था, उन्होंने 2 दिसंबर 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजली शर्मा से उदयपुर में शादी की, और अपनी शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिससे उनके फैंस देखकर हैरान रह गए उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा था ‘चट मंगनी और पट ब्याह’, उनके फैंस को थोड़ा शॉकिंग तो लगा था पर वह उनके लिए खुश भी थे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

2025 में सैफ अली खान की कॉमेडी सस्पेंस थ्रिलर हर जोनर की फ़िल्में होंगी रिलीज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment