Bottle Radha Review:आप शराब पीते है,भूलकर न देखे यह फिल्म

Bottle Radha tamil movie review in hindi

Bottle Radha tamil movie review in hindi:2 घंटे 29 मिनट की तमिल फिल्म ‘बोतल राधा‘ को आज 24 जनवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है,जिसका जॉनर कॉमेडी और जेल ड्रामा की कैटेगरी के अंतर्गत आता है।

फिल्म का निर्देशन ‘दिनाकरण शिवलिंगम’ ने किया है, जिनके डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म है। कहानी का मुख्य किरदार गुरु सोमा सुंदरम ने निभाया है,जिनके साथ ‘संजना नटराजन’ वाइफ के रूप में नज़र आती हैं। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से शराब की लत और इसका सेवन करने के कारण होने वाली परेशानियों को दर्शाती है। आईए जानते हैं फिल्म के बारे में और करते हैं इसका फुल रिव्यू।

स्टोरी रिव्यू-

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से राधा मणि (गुरु सोमा सुंदरम) के कैरेक्टर पर आधारित है, जो पेशे से एक फोरमैन है, पर शराब की लत होने के कारण ना तो वह ठीक से अपनी नौकरी पर फोकस कर पाता है और ना ही अपने बीवी और बच्चे पर। हद तो तब पार हो जाती है,

जब यह लत राधामणि को दूसरों से उधार पैसे लेने पर मजबूर कर देती है “कर्ज बढ़ता चला जाता है साथ ही परिवार की परेशानियां भी” जिससे तंग होकर राधा की वाइफ उसे एक नशा मुक्ति केंद्र में भरती कर देती है, जहां की ज़िंदगी बाहरी दुनिया से बिल्कुल ही अलग है।

अब राधा को इस शराब मुक्ति केंद्र ‘राधा वर्ल्ड शेल्टर’ में कुछ दिन रहना होगा। कैसे राधा अपनी शराब की लत को छोड़ पाता है या फिर इस नशे के दलदल में और भी ज्यादा धंसता चला जाता है,यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी बोतल राधा।

पॉजिटिव प्वाइंट-

फिल्म की कहानी जिस तरह से एक शराबी इंसान की जिंदगी को हमारे सामने रखती है वह देखने में काफी रियल्टी के नजदीक है, फिर चाहे वह शराब पीकर गिरना हो या फिर परिवार को दुख देना। सभी चीजें एकदम असली फील होती हैं। फिल्म अपनी सीरियस कहानी के साथ-साथ कॉमेडी पृष्ठभूमि पर भी रची गई है, जिसमें आपको कई मनोरंजित करने वाले दृश्य भी नजर आते हैं।

नेगेटिव पॉइंट-

फिल्म में बहुत सारी अच्छी चीजें होने के बावजूद भी कई सारी कमियां नजर आती है, जिनमें इसकी कहानी है जो कभी-कभी भटकती हुई सी नजर आती है। वहीं दूसरी और नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद कई जरूरी किरदारों को भी अच्छे से इंट्रोड्यूस नहीं कराया जाता, जोकि फिल्म की एक बड़ी कमी है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप असली सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो बोतल राधा को रिकमेंड कर सकते हैं, यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। इसकी कहानी हो या फिर कैरक्टर्स सभी आपको भरपूर मनोरंजन प्रदान करेंगे।

हालांकि फिलहाल इस फिल्म को सिर्फ तमिल और मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है, पर आने वाले समय में हमें यह मूवी अमेजॉन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी हिंदी भाषा में देखने को मिल सकती है।IMDB की ओर से मिली है 7.8 की रेटिंग।

फिल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐.

READ MORE

Hisaab Barabar Review:क्या आर.माधवन कर सके, दर्शकों के समय का हिसाब बराबर?

जानिए अक्षय कुमार की स्काईफ़ोर्स फाइटर से बेहतर है या नहीं ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts