टीवी स्टार विशाल आदित्य सिंह 37 साल के हो गए हैं

By Anam
Published: Fri Jan, 2025 2:01 PM IST
Vishal aditya singh birthday

Follow Us On

टीवी स्टार विशाल आदित्य सिंह 37 साल के हो गए हैं उनका जन्म 25 जनवरी 1988 को हुआ था। उन्हें टीवी शो बेगूसराय और चंद्रकांता से फेम मिला जिसके बाद वह और भी कई टीवी शो और रियलिटी शोज का हिस्सा बने हाल ही में वह श्वेता तिवारी को लेकर चर्चाओं में आ गए थे।आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें करते हैं।

बेगूसराय से मिली पहचान

विशाल का जन्म बिहार में हुआ था उनका निकनेम गुल्लू है उनके पिता अजीत सिंह एक बिजनेसमैन हैं और माता बीना सिंह एक हाउसवाइफ हैं।

बात करें इनकी टीवी करियर की तो काफी कड़ी मेहनत के बाद विशाल को साल 2011 में ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला, 2012 में वह कलर्स टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में भी नजर आए पर विशाल को पॉपुलैरिटी 2015 में आए सीरियल

‘बेगूसराय’ से मिली जिसमें वह शिवांगी जोशी के साथ मुख्य भूमिका में दिखे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया उसके बाद वह मधुरिमा तुली के साथ ‘चंद्रकांता’ सीरियल में नजर आए जिसमें उन्होंने राजा वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था इसके अलावा वह ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘चांद जलने लगा’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आए।

बड़े बड़े रियलिटी शो का हिस्सा रहे

विशाल केवल टीवी सीरियल में नहीं बल्कि टीवी के बड़े बड़े रियलिटी शोज में भी नजर आए थे, 2019 में उन्होंने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में मधुरिमा तुली के साथ हिस्सा लिया, वह बिगबॉस के सबसे सफल सीजन ‘बिगबॉस 13’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए इसके अलावा विशाल 2021 में रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ में भी स्टंट करते नजर आए थे।

मधुरिमा तुली के साथ प्रेम कहानी

विशाल ने टीवी अभिनेत्री मधुरिमा तुली के साथ चंद्रकांता सीरियल में काम किया था इसके बाद से दोनों में दोस्ती हुई और फिर नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे पर यह रिश्ता एक साल तक ही चला उसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया ब्रेकअप की चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि उनको ‘नच बलिए’ में एक साथ ऑफर मिला दोनों ने एक्सेप्ट भी किया पर वहां भी लड़ते झगड़ते ही नजर आते थे,

इसके बाद विशाल ने बिगबॉस 13 में एंट्री की तो कुछ दिन बाद मधुरिमा भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आ धमकी और इस बार दोनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट बन गए कभी दोनों लड़ते तो कभी प्यार करते नजर आते थे हालांकि अंत में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।

श्वेता तिवारी के साथ शादी की चर्चा

हाल ही में विशाल मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ चर्चा में आ गए थे जहां सोशल मीडिया में कुछ फोटो जमकर वायरल हो रही थीं जिसमें विशाल और श्वेता शादी करते नजर आ रहे थे हालांकि कुछ समय बाद यह पता चला कि वह फोटो फेक थीं और विशाल ने यह भी कहा था कि वह श्वेता को मां बुलाते हैं।दरअसल विशाल और श्वेता खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में मिले थे और वही से दोनों में दोस्ती हो गई, पर मीडिया में कुछ और ही अफवाहें फैल गई जो सरासर गलत थीं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sweet Dreams 2025 Review: सपनों की दुनिया का हकीकत में बदलता प्यार,तकरार और रोमांच से भरा सफर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment