एक और फेमस कोरियन ड्रामा ‘स्टडी ग्रुप’ जल्दी ही रिलीज़ होने की तैयारी में है। जिसकी कहानी स्टूडेंट लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है।
शो के मुख्य किरदार में 7 स्टूडेंट्स: यून गा मिन (ह्वांग मिनयून), ली हान क्यंग (हॉन जी ईन), पी हान ऊल (चा वू मिन), किम से ह्युन (ली जोंग ह्युन), ली जी वू (शिन सू ह्युन), चोई ही वॉन (यून सांग जेओंग), ली जून (गोंग दो यू) की कहानी को दर्शाया गया है, जिसका डायरेक्शन ‘ली जंग हुन और यू बोम सांग’ ने किया है और शो की कहानी ईओम सन हो और ओह बो ह्युन ने लिखी है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
केड्रामा स्टडी ग्रुप की कहानी की बात की जाए तो इसमें मुख्य तौर पर एक ऐसे लड़के “यून गा मिन” को दिखाया गया है, जो पढ़ाई में बिल्कुल भी अच्छा नहीं। तो वहीं दूसरी ओर इसे लड़ाई झगड़ा करने का काफी शौक है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है
जब यह लड़का अपने स्कूल के दोस्तों के साथ मिलकर एक स्टडी ग्रुप बनाता है, हालांकि यह सभी जिस स्कूल में पढ़ते हैं वहां पर बिल्कुल भी पढ़ाई वाला माहौल नहीं दिखाई देता। जैसे-जैसे यह सभी आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, उनकी मुलाकात स्कूल के कुछ खराब बच्चों से होती है,
जो इन सभी ग्रुप के मेंबर्स को हमेशा परेशान करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए फिर से यून गा मिन अपने पुराने लड़ाई झगड़े वाले अवतार में वापस आ जाता है। जिससे शो में और भी मजेदार चीजें निकल कर सामने आती हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको देखना होगा यह कोरियन ड्रामा।
रिलीज डेट
इसकी रिलीज डेट की बात की जाए तो इस शो को इसी महीने 23 जनवरी 2025 के दिन “टीवीआईएनजी” पर लाइव कर दिया जाएगा।
कुल एपिसोड की संख्या-
स्टडी ग्रुप में आपको टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ तकरीबन 50 से 55 मिनट की होगी। हालांकि इन सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज नहीं किया जाएगा, जिसमें हर हफ्ते एक नया एपिसोड आपको देखने को मिल सकेगा।
हिंदी रिलीज डेट-
फिलहाल शो के हिंदी रिलीज की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और 23 जनवरी के दिन इसे सिर्फ कोरियन भाषा में ही रिलीज किया जाएगा। पर जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी, जल्द ही यह हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 1 से 5 मुफ्त उपलब्ध संचिता बसु यूट्यूब चैनल पर


