Flower Crew Review: रेडी जैसी कोरियन कहानी, कॉमेडी और रोमांस का मिलेगा जोड़

FLOWER CREW REVIEW HINDI

FLOWER CREW REVIEW HINDI:कोरियन लैंग्वेज की एक टीवी सीरीज जिसका नाम फ्लावर क्रू है, 2019 में रिलीज की गई थी। अब इस शो का हिंदी डब रिलीज कर दिया गया है। काफी लंबे इंतज़ार के बाद अब इस शो का हिंदी डब दर्शकों को देखने को मिला है।

पांच साल से ज्यादा लंबा इंतजार दर्शकों को इस पॉपुलर शो के हिंदी डब के लिए करना पड़ा है और अब जाकर आखिरकार दर्शकों के लिए इसका हिंदी डब रिलीज कर दिया गया है।बात करें अगर इस शो के जोनर की तो इसमें हिस्ट्री कॉमेडी और रोमांस से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।

फ्लावर क्रू एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-

इस कोरियन शो की पूरी कहानी जानने के लिए टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे।हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है जो कहानी को पूरी तरह से एक्सप्रेस करती है।

शो को देखने पर आपको बिल्कुल भी ऐसा फील नहीं होगाकि ये शो आप डबिंग लैंग्वेज में देख रहे हैं बल्कि कैरेक्टर के इंप्रेशन के अकॉर्डिंग ही डबिंग की गई है जिसकी वजह से इस शो को बेस्ट शो की कैटेगरी में रखा गया है।

फ्लावर क्रू स्टोरी –

फिल्म की कहानी हिस्टॉरिकल रोमांस को दिखाती है जिसमें आपको एक तो एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन लोगों से शुरू होती है जो एक ऐसी एजेंसी को चला रहे है जिसके द्वारा ये तीन लोग उन लोगों के लिए एक परफेक्ट रिश्ता प्रोवाइड करने का काम करते हैं जिन्हें शादी के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश होती है।

शो की कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब ली सो नाम के मेन कैरक्टर को अपने प्यार से शादी करने के लिए इस एजेंसी का सहारा लेना पड़ता है लेकिन शादी के दिन ही ली सो गायब हो जाता है। यह पता लगाने के लिए कि आखिर ली सो कहां गायब हुआ है और क्यों आपको यह शो देखना होगा।

फ्लावर क्रु ओटीटी प्लेटफॉर्म –

एक डीसेंट सी स्टोरी वाला शो जो सालों बाद हिंदी डब में रिलीज हुआ है आपको लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा। अमेजॉन प्राइम वीडियो या फिर एमएक्स प्लेयर आप किसी भी प्लेटफार्म पर इस शो को इंजॉय कर सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ यह शो अवेलेबल हो जाएगा।

फ्लावर क्रू प्रोडक्शन क्वालिटी-

एक बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ इसकी कहानी को लिखा गया है लेकिन राइटिंग में आपको कई कमियां देखने को मिलेंगी।कहानी किसी भी एक चीज पर पूरा फोकस नहीं कर पाती है।

हिस्ट्री से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी लेकिन कहानी पूरी तरह जस्टिफाई नहीं करती ।किसी भी चीज को बहुत ज़्यादा बारीकी या फिर गहनता के साथ नहीं दिखाया गया है। शुरुआत के 5-6 एपिसोड तो आपको पूरा मजा देंगे लेकिन उसके बाद शो में क्यों और क्या दिखा रहे हैं आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा।

निष्कर्ष:

सस्पेंस थ्रीलर और थोड़े से इमोशनल टच के साथ एडल्ट कॉन्टेन्ट कि भी तलाश है तो आपको इस शो में सब कुछ मिलेगा। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देती एक नॉर्मल शो की तरह आप इस शो को इंजॉय कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से फ्लावर क्रू को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Sky Force:क्यों ‘स्काई फोर्स’ एडवांस बुकिंग, ठंडे बस्ते में?

11 एंट्रेंस एक्साम्स पास करने वाला यह अभिनेता आज भी रहता है सबके दिलो मे, सुशांत सिंह राजपूत जन्मदिन।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush