सोनी लिव की वेब सीरीज स्कैम 1992 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ‘प्रतीक गांधी’ की आने वाली नई फिल्म ‘धूमधाम’ का पहला ट्रेलर अभी-अभी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
इस वैलेंटाइन डे पर, वीर और कोयल की शादी मनाई जाएगी धूमधाम और खूब सारे धमाके के साथ 💥
देखिए धूमधाम, 14 फरवरी को, केवल नेटफ्लिक्स पर।
जिसमें प्रतीक का साथ निभाती हुई अभिनेत्री ‘यामी गौतम’ भी नजर आ रही हैं, जो कि असल जिंदगी में बीते साल 2021 को शादी के बंधन में बंध गई थीं, और अपनी आने वाली इस फिल्म में भी शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं, मूवी का डायरेक्शन ‘ऋषभ सेठ’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले 2010 में रिश्ता डॉट कॉम और 2021 में आई कैश जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
फिल्म धूमधाम के पहले ट्रेलर को आज रिलीज किया गया, इसके शुरुआती सीन में ही यामी और प्रतीक शादी के मंडप में दिखाई देते हैं, जिन्हें देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि दोनों की शादी हो रही है, और इस सीन के बैकग्राउंड में जिस तरह से गोविंदा की पुरानी फिल्म का गाना ‘लाल दुपट्टे वाली’ सुनाई देता है,
जो इस सीन को और भी ज्यादा रोमांचकारी बना देता है,और अगले ही सीन में सुहागरात का सीन आता है। तभी अचानक कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है, जब इन्हीं के रूम में गुंडों की एंट्री होती है, जो चार्ली नाम के शख्स को ढूंढ रहे हैं। अब कौन है यह चार्ली और यामी से इस उथल-पुथल का क्या है कनेक्शन इस पूरी जानकारी को जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
रिलीज डेट
धूमधाम के पहले ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है जिसे, अगले महीने 14 फरवरी 2025 को यानी वैलेंटाइन डे के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रात 12 बजे रिलीज कर दिया जाएगा।
बुलेट पॉइंट
वैसे तो फिल्म के ट्रेलर में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यामी गौतम कौन हैं, हालांकि फिल्मीड्रिप के अनुमान अनुसार मूवी में यामी ने एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई है।
क्रॉस से सीधी टक्कर
14 फरवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओर से हॉलीवुड वेब सीरीज ‘क्रॉस’ को भी रिलीज किया जाना है, जो कि नेटफ्लिक्स की फिल्म धूमधाम को सीधी टक्कर देगी। अब देखना यह है कि इस ओटीटी की जंग में बाजी कौन मारता है।
निष्कर्ष
जिस तरह से फिल्म में यामी का नया अवतार देखने को मिल रहा है, वह सीधे तौर पर हॉलीवुड के जेम्स बॉन्ड जैसा प्रतीत हो रहा,हालांकि दर्शकों द्वारा इन्हें इंडियन लेडी जेम्स बॉन्ड के नाम से बुलाया जा रहा है।
READ MORE