ram charan game changer Amazon Prime Video February 7:साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर अपने हाई बजट को लेकर काफी चर्चाओं में थी, 10 जनवरी 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया हैं,इस फ़िल्म मे रामचरण एक ईमानदार आई एस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं जो देश से गंदगी को निकालने की पूरी कोशिश करता है,
फिल्म को सिनेमाघर में मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, और कुछ दर्शक इसका ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे, यह फिल्म कब और कहां देखें चलिए जानते हैं।
क्या कर पाएगी अपने बजट को पार
हाई बजट वाली रामचरण की फिल्म गेम चेंजर का अनुमानित बजट 4.50 से 500 करोड़ बताया जा रहा है, फिल्म अपने एक सीन को लेकर भी काफी चर्चाओं में है क्योंकि बताया गया है कि एक सीन को शूट करने में 7 करोड़ खर्च हुए जब इतनी महंगी फिल्में बनती है तो दर्शकों को फ़िल्म से एक्सपेक्टशंस भी ज्यादा होती है,
गेम चेंजर को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं बात करें इस फिल्म के 10 दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 198 करोड़,इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 235 करोड़,ओवर सीज़ 61 करोड़ और वर्ल्डवाइड 296 करोड़ की कमाई कर ली जिससे ऐसा प्रतीत होता हैं की फ़िल्म अपने बजट को पार करने मे सफल हो सकती हैं।
राम चरण के साथ बड़े सितारे
बात करें फ़िल्म की कास्टिंग की तो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ इस फ़िल्म मे और भी बड़े सितारे नजर आ रहे हैं जिसमें एक तरफ बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आई वहीं दूसरी तरफ साउथ के स्टार एसजे सूर्य भी मुख्य भूमिका में नजर आए,
इनके अलावा फ़िल्म मे दिल राजू,नसार, जयराम, अंजलि, नवीन चंद्र,रघु बाबू और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी शामिल हैं।दशकों की तरफ से इन कलाकारों के अभिनय के लिए काफी सराहना मिल रही है।
कब और कहां देखें
राम चरण की तेलुगु फ़िल्म गेम चेंजर सिनेमाघर में जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है तो अगर आपने भी अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है अब घर बैठे देख सकते हैं, सिनेमाघर में इस फिल्म को तमिल, तेलुगू,कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा मे रिलीज़ किया गया था और बात करें इसकी ओटीटी रिलीज़ की तो यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर 7 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
पर यह फ़िल्म 7 फरवरी को केवल साउथ की भाषाओ यानि तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम मे ही मिलेगी और अगर आप इसे हिंदी भाषा मे देखना चाहते हैं तो दो हफ्तों के इंतजार के बाद 21 फरवरी को आप गेम चेंजर को हिंदी भाषा में अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
READ MORE
Wolf Man Review:आदमखोर भेड़िए की कहानी,जिसके चंगुल में फंसी उसी की फैमिली।
6 साल में बनी मोहनलाल की फ़िल्म बर्रोज़ अब घर बैठे देखे, बर्रोज़ ओटीटी रिलीज़ डेट