नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज जिसके रिलीज से पहले हिंदी दर्शकों को इसके बारे में पता भी नहीं था।पर आज वही हिंदी दर्शकों को इसकी हिंदी डबिंग का बेसब्री से इंतजार है।
डाकू महाराज में बॉबी देओल एक अहम किरदार में देखने को मिल रहे हैं। एनिमल के बाद बॉबी देओल की दूसरी पारी में यह दूसरी बड़ी फिल्म होने वाली है। इससे पहले वह कंगूवा में दिखाई दिए थे पर कंगूवा से बॉबी को कुछ ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिखा,क्योंकि इसने उस तरह से कलेक्शन नहीं किया जैसा कि इससे उम्मीद की जा रही थी।
डाकू महाराज में बॉबी देओल ठाकुर बादल सिंह का रोल काफी इम्प्रेसिव है। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की इस फिल्म ने अपने आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।
डाकू महाराज आठ दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सोर्स sacnilk डाटा के अनुसार
- १-35.25 करोड़
- २-12.8 करोड़
- ३-12.25 करोड़
- ४- 9.75 करोड़
- ५-6.25 करोड़
- ६-4.2 करोड़
- ७- 4 करोड़
- ८-4 करोड़ शुरुवाती आंकड़ा
टोटल- 78.60 करोड़
बजट 100 करोड़
कब तक रिलीज होगी हिंदी में ओटीटी पर
सात में से सात की आईएमडीबी ओरिजनल रेटिंग पाने वाली फिल्म डाकू महाराज को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है ,पर अभी नेटफ्लिक्स ने इसके सभी वर्जन के ही राइट्स को ग्रहण किया है। हिंदी के राइट्स भी नेटफ्लिक्स के पास हैं। डाकू महाराज को 21 फरवरी को सभी भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म के मेकर ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि डाकू महाराज फरवरी में ही हिंदी डब्ड के साथ ओटीटी पर उतार दी जाएगी।
क्या बॉबी एनिमल के बाद दोबारा से चमकेंगे
अभी डाकू महाराज की हिंदी डबिंग सिनेमा रिलीज की डेट मेकर की ओर से कन्फर्म नहीं की गई है जब भी यह हिंदी में रिलीज होती है और एक बड़ा कलेक्शन करती है इससे बॉबी देओल को जरूर फायदा मिलता दिखेगा।एनिमल के 15 मिनट के रोल से पूरी फिल्म का लाइम लाइट बॉबी देओल ले गए थे।
जिस तरह से बॉबी का प्रभावशाली रोल डाकू महाराज में देखने को मिल रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि डाकू महाराज एनिमल के जैसा ही बॉबी के करियर को एक बार फिर से बुलंदी पर ले जाने का काम कर सकती है बॉबी ने डाकू महाराज को एनिमल फिल्म से पहले साइन किया था।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Wolf Man Movie Review: आदमखोर भेड़िए की कहानी,जिसके चंगुल में फंसी उसी की फैमिली।







