LAHORE 1947 आमिर खान की फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी क्या करेगी धमाल

Sunny Deol and Karan Deol will be seen in LAHORE 1947

LAHORE 1947:फिल्मी दुनिया में ऐतिहासिक घटनाओं पर बनने वाली फिल्मों में एक और फिल्म का नाम जुड़ने के लिए तैयार है। सनी देओल और करण देओल की जोड़ी इस फिल्म में आपको नजर आएगी इसके डायरेक्टर राजकुमार संतोषी होने वाले हैं और इस फिल्म को आमिर खान के द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में सनी देओल उनके बेटे करण देओल प्रीति जिंटा और शबाना आज़मी नजर आने वाले हैं और इस फिल्म का नाम है लाहौर 1947 । लाहौर 1947 फिल्म की कहानी के द्वारा दर्शकों को ये दिखाने की कोशिश की गई है की किस प्रकार भारत और पाकिस्तान के बटवारे के समय लखनऊ (UP) का एक परिवार लाहौर में फंस जाता है और क्या वो वापस अपने देश लौटकर अपायेगा या नहीं जानने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा लाहौर 1947 के रिलीज तक

1- करण देओल के करियर की पहली फिल्म –

फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा नाम जिनकी गिनती आज के समय में बॉलीवुड के सीनियर सिटीजंस में होने लगी है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1960 में “दिल भी तेरा हम भी तेरे” फिल्म से की थी और इसके बाद एक के बाद एक कामयाब फिल्में इंडस्ट्री को दी जिसमें यमला पगला दीवाना और अपने जैसी फिल्में शामिल है। ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में इंडस्ट्री के नाम करने वाले महान नायक धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक ऐसी फिल्म से की जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई।फिल्म का नाम था “पल पल दिल के पास” जो कभी भी दर्शकों के दिल के पास अपनी जगह नहीं बना पाई।इस फ़िल्म को 30 करोड़ के बजट के साथ 2019 में रिलीज किया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी।

2- करण देओल की पहली फिल्म फ्लॉप होने की क्या थी वजह –

करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास न सिर्फ करण की पहली फिल्म थी बल्कि इस फिल्म की हीरोइन सहर बाम्बा के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने के लिए पहला कदम थी ये फिल्म जिसने सहर को उलटे पाँव वापस लौटा दिया।
ये फिल्म दोनो नए कलाकारों के लिए बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी जिससे दोनो के कॉन्फिडेंस को धक्का लगा था। लेकिन क्या थी इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह आइये जानते है उन कारणों के बारे में।

3- सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्मों के फ्लॉप होने का रिकॉर्ड रहा बरकरार –

आप कह सकते है की इस फिल्म के फ्लॉप होने की पहली वजह सनी देओल का डायरेक्शन है जैसा की उनके डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड है इस फिल्म ने भी रिकॉर्ड को बरकरार रखा और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई।


सनी देओल ने अपने करियर में फिल्मों को प्रोडूस करने का काम अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस से शुरु किया था।1999 में सनी ने पहली बार फिल्म दिल्लगी को निर्देशन दिया था और फिल्म को प्रोडूस भी किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ जादा प्रॉफिट देने में कामयाब नहीं रही थी । फिल्म को 14 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और इसने 21 करोड़ की कमाई की थी।


इसी तरह दूसरी फिल्म थी 2001 में रिलीज हुई फिल्म Indian जिसका बजट था 15 करोड़ का और इसने अच्छी खासी कमाई बॉक्सऑफिस पर की थी जो लगभग 41 करोड़ के आस पास थी।


2018 घायल वंस अगेन भी सनी देओल के डायरेक्शन में ही बनी फिल्म थी लेकिन इस बार भी फिल्म को 50 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जो बॉक्सऑफिस पर 45 करोड़ के कलेक्शन के पर ही रुक गई थी।


2019 पल पल दिल के पास फिल्म को भी डायरेक्शन दिया था सनी देओल ने और इस फिल्म का बजट था 30 करोड़ लेकिन फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ के नीचे ही कमाई की थी और बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।


इसके अलावा फिल्म के फ्लॉप होने की दूसरी वजह दोनों लीड करैक्टर्स का फ्रेश होना भी एक वजह है। नए करैक्टर्स जब एक्टिंग की दुनिया में उतरते है तों दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदे होती है लेकिन ये दोनों नए चेहरे दर्शकों के दिल के पास नहीं हो पाए।इनकी एक्टिंग में उस मैग्नेटिक एनर्जी की कमी रही जो दर्शकों को खुद की ओर खींच पाती ओर ये फिल्म एक असफल फिल्म की लिस्ट में हमेशा के लिए दर्ज़ कर दी गई।

READ MORE

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग इस होटल में हो रही है

हीरा मंडी हसीनाओं के कपड़ो के लिए दर्शकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment