भारत के काले इतिहास के पन्ने को देखने के लिए रज़ाकार आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर इस दिन से

razakar movie hindi dubbing ha ott release date

razakar movie hindi dubbing ha ott release date:15 मार्च 2024 की रिलीज़ की गयी तेलगु फिल्म रज़ाकार जिसको यता सत्यनारायण के द्वारा निर्देशन किया गया था। रजाकार का एक अरेबिक भाषा का वर्ड है जिसका मतलब होता है अल्लाह का सिपाही। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमे देखने को मिलते है

राज अर्जुन
वेधिका
अनसूया भारद्वाज
बॉबी सिम्हा
तेज सप्रू
मकरंद देशपांडे

इस फिल्म को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था। रज़ाकार को सिनेमा घरो में रिलीज़ हुए काफी टाइम हो गया है यही वजह है के लोगो को अब इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर हमें रज़ाकार देखने को मिलने वाली है।

रज़ाकार ओटीटी प्लेटफार्म डेट एंड टाइम

रज़ाकार जिसका हिंदी दर्शको को बहुत वक़्त से इंतज़ार था अब फाइनली इसे आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है जिसकी अहा ने अपने एक्स अकॉउंट के माधयम से कन्फर्मेशन भी दे दी है।

Razakar Movie Hindi Dubbing Ha Ott Release Date

रज़ाकार को साउथ भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। इसे आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर 24 जनवरी शुक्रवार के दिन रात 12 से स्ट्रीम कर दिया जायेगा।

कैसी है रज़ाकार

हैदराबाद के निज़ाम का खुद का एक पैला मैट्री फ़ोर्स था पूरी फिल्म हमें 1948 के समय को दिखाती है। यह एक सेंसटिव टॉपिक पर बनाई गयी फिल्म है। रजाकार को पैन इंडिया के साथ सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था सबसे अच्छी बात फिल्म की ये है के इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया गया । आज़ादी के बाद हैदराबाद को इंडिया में मिलाने के लिए क्या-क्या करना पड़ा था ये सब आपको फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म अपने माध्यम से भारत के काले इतिहास को जानने का मौका देती है। आज़ादी के बाद सबसे आखिर में भारत का हिस्सा हैदराबाद बना था और इस हिस्से को इतनी आसानी से भारत का हिस्सा नहीं बनाया गया था इसके लिए बहुत कुछ सहना पड़ा था यहाँ की निर्दोश जनता को।

हैदराबाद के निज़ाम अपने हिस्से को भारत से न मिलाकर पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे और यह अपने अलग देश में तुर्की जैसा नियम लागू करना चाहते थे।
धर्म परिवर्तन का कड़वा इतिहास रज़ाकार ने जिस तरह से प्रजेंट किया है वह देख रोंगटे खड़े हो जाते है।

हैदराबाद को भारत का हिस्सा कैसे बनाया गया था यह जानने के लिए आपको यह फिल्म 24 जनवरी से ‘आहा’ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखना होगा।

READ MORE

देवा:2025 की पहली मसाला एंटरटेनर बनने की तैयारी

Pushpa 2 reloaded:जानिए किन सीन के साथ हुई दोबारा रिलीज़ पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now