Emergency Review:नसबंदी और इमरजेंसी जैसे मुद्दों से रूबरू कराती, कंगना की नई फिल्म।

Emergency movie real review in hindi

Emergency movie real review in hindi:‘कंगना रनौत’ की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ जो काफी लंबे समय से विवादों में बनी हुई थी फिल्म पर कभी खालिस्तानियों को लेकर विवादित सीन्स तो कभी किसी खास पार्टी को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा।

पर अब फाइनली सभी मुश्किलों को पार करते हुए, इमरजेंसी को आज 17 जनवरी 2025 के दिन रिलीज कर दिया गया है। जिसमें ‘शिमला एग्रीमेंट’ और 25 जून 1975 में इमरजेंसी की घटना पर कहानी मुख्य रूप से फोकस करती है। जिसके मुख्य किरदार में कंगना नज़र आती हैं,जिन्होंने “भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी” की भूमिका निभाई है।

कहानी-


फिल्म के मुख्य किरदार में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी नजर आते हैं, “श्रेयस तलपड़े जिन्होंने मूवी में प्रधानमंत्री अटल बिहारी का किरदार निभाया है” अगर बात करें अनुपम खेर की तो उन्होंने इस बार भी अपनी प्रोपेगेंडा छवि को क़ायम रखा है, फिल्म में महिमा चौधरी भी एक अहम भूमिका में नजर आती है भले उनका रोल ज्यादा बड़ा ना हो पर अपनी गहरी छाप छोड़ जाता है।

Emergency Review

PIC CREDIT X

कहानी पूरी तरह से इंदिरा गांधी की पॉलीटिकल जर्नी पर बेस्ड है, जिसमें संजय गांधी जिनकी प्लेन क्रैश के दौरान मौत हो गई थी इस दृश्य को भी फिल्म में काफी रियलिस्टिक वे में दिखाया है,साथ ही ‘नसबंदी’ कानून की घटना को भी उजागर किया गया है।

फिल्म की कमियां-

कहानी में इंदिरा गांधी के किरदार को लेकर बहुत सारी ऐसी चीजों को दिखाया गया जो रियलिटी से बिल्कुल हटके हैं, जिनमें कुछ चीजें शामिल है जैसे-

इंदिरा जी का कमजोर व्यक्तित्व-

फिल्म में जिस तरह से इंदिरा जी के व्यक्तित्व को उजागर किया गया है वह उतना रियल नहीं फील होता जितना वे असल में थीं।

बड़े फैसले लेने की क्षमता को ना दिखाना-

इन्दिरा जी के बहुत सारे बड़े फैसले लेने वाले सीन को फिल्म में इस तरह से दिखाया गया,जिन्हें देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे वे बड़े फैसले लेने की क्षमता नहीं रखती थीं। हालांकि यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि, उन्होंने अपनी असल जिंदगी में भारत देश के हित में बहुत सारे बड़े-बड़े फैसले लिए हैं।

Emergency movie real review in hindi

PIC CREDIT X

बुलेट पॉइंट-

सतीश कौशिक का यादगार रोल-

स्टोरी में जिस तरह से सतीश जी को दिखाया गया है वह काफी बढ़िया है। जिनकी मृत्यु 9 मार्च सन 2023 को मात्र 63 साल की उम्र में हो गई और वह हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह गए। जिन्हें इस फिल्म में देखकर काफी अच्छा महसूस होता है, क्योंकि यह सतीश जी की जिंदगी का आखिरी रोल है।

Emergency movie real review in hindi

PIC CREDIT X

अच्छाइयां-

फिल्म के मेकर्स ने जिस तरह से खालिस्तानी एंगल को हटाया वह काफी अच्छा फैसला है। क्योंकि अगर इसे हटाया ना जाता,तो इससे देश का माहौल बिगड़ सकता था। साथ ही फिल्म इमरजेंसी किसी भी तरह से किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करती हुई नज़र नहीं आती, जिससे यह फिल्म सभी तबकों के लिए सूटेबल है।

निष्कर्ष-

अगर आप ऐतिहासिक चीजों और घटनाओं में इंटरेस्ट रखते हैं या फिर कंगना के सच्चे फैन हैं, फिल्म इमरजेंसी इस वीकेंड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। जिसमें किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी नहीं दिखाई गई जिस कारण आप इसे फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। हालांकि फिल्म में किसी भी तरह का मिर्च मसाला दिखाने की कोशिश नहीं की गई है,क्योंकि इसकी पूरी स्टोरी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

फिल्मीड्रिप की ओर से फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐ ✨.

READ MORE

Azaad Review:जानिये क्या आजाद बनेगी लंबी रेस का घोड़ा ?

Minissha lamba birthday:40 साल की उम्र में बचना ऐ हसीनो की यह हसीना कहाँ गायब हो गयी।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment