Griha Laxmi Review: कैंसर की स्टेज पर खड़ी रानी की कहानी।

Published: Fri Jan, 2025 3:02 PM IST
Griha Laxmi web series review in hindi

Follow Us On

भारत के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एपिक ऑन’ पर 16 जनवरी 2025 के दिन एक्टर हिना खान की नई वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ रिलीज की गई है। जिसमें हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं और हर एक एपिसोड की लंबाई तकरीबन 30 से 35 मिनट की है।

हिना खान का यह मच अवेटेड शो अपनी कास्ट और स्टोरी के लिए तो चर्चाओं में बना हुआ है ही, पर साथ-साथ जिस तरह से हिना प्रेजेंट टाइम में कैंसर से डटकर सामना कर रही हैं।

जिसके फोटो और वीडियो हिना अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा करती रहती हैं, साथ ही यह संदेश भी देती हैं, कि इंसान को हर परिस्थिति का डटकर सामना करना चाहिए फिर चाहे वह घातक रोग कैंसर ही क्यों ना हो। आईए जानते हैं क्या है गृह लक्ष्मी की कहानी और करते हैं सीरीज का रिव्यू।

कास्ट

हिना खान, देबेंदु भट्टाचार्य, राहुल देव, चंकी पांडे।

ग्रह लक्ष्मी कहानी

कहानी की रूपरेखा ‘बेतालगढ़’ नाम की जगह पर सेट की गई है, जो कि पूरी तरह से ड्रग्स और नशे के दलदल में डूबा हुआ है। इस शहर में ड्रग्स के काले धंधे को विक्रम कांडपाल (देबेंदु भट्टाचार्य) ऑपरेट करता है जिसका मास्टरमाइंड दुबई में स्थित है।

सीरीज मुख्य रूप से लक्ष्मी (हिना खान) पर फोकस करती है, जिसका पति पेशे से बस कंडक्टर और एक नंबर का शराबी है, जिसने बहुत सारा कर्जा लिया है, जिसे चुकाने के लिए लक्ष्मी लोगों के घर-घर जाकर नौकरानी का काम करती है।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लक्ष्मी को विक्रम का खोया हुआ बहुत सारा ड्रग्स मिल जाता है, जिसकी मार्केट कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है। अब लक्ष्मी इस ड्रग्स को बेचकर अपना उधार चुकाने और अपनी जिंदगी संवारने का प्लान बनाती है, जिसमें लक्ष्मी की मुलाकात फ्रेडी से होती है जो कि विक्रम का ही आदमी है।

इसी ड्रग्स बेचने की कशमकश पर वेब सीरीज की कहानी को लिखा गया है। शो में कुछ अन्य बड़े कलाकारों की एंट्री भी होती है जिनमें आईपीएस बलराम टोकस (राहुल देव) और ड्रग्स के मास्टरमाइंड (चंकी पांडे) भी शामिल हैं।

तकनीकी पहलू

शो के स्क्रीनप्ले को जिस तरह से लिखा गया है वह काफी इंगेजिंग है। फिर चाहे वह सिनेमैटोग्राफी हो या फिर इसका बीजीएम हर एक पहलू में सभी चीजों को सोच समझ कर वेल रिसर्च कर के डाला गया है।

खामियां

वेब सीरीज के कैमरा वर्क में कुछ त्रुटियां नजर आती हैं जिन्हें इसकी कमियां ना कह कर, यह कहा जा सकता है कि अगर कैमरा एंगल्स को थोड़ा और इंप्रूव किया जाता तो इस शो को देखने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था।

अच्छाइयां

सीरीज में जिस तरह से कैरेक्टर डेवलपमेंट किया गया है वह काबिले तारीफ है, जिसमें हर एक किरदार की अपनी एक अलग जर्नी को दिखाया गया। जिस तरह से शो में लोकेशंस को दर्शाया गया है वह भी काफी रियलिस्टिक फील होता है।

चाहे बात हो कलाकारों की एक्टिंग की या फिर स्टोरी टेलिंग की हर एक मायने में यह शो परफेक्ट है। सीरीज को भले ही 8 एपिसोड में ढाला गया हो पर जिस तरह से हर एक एपिसोड की लेंथ को 30 से 35 मिनट का रखा गया है वह भी एक काफी अच्छा फैसला रहा, क्योंकि यह वेब सीरीज कब शुरू और कब खत्म हो जाती है आपको पता ही नहीं चलता।

शो के बुलेट पॉइंट्स

सीरीज की कहानी में भले ही पुराने गरीबी से अमीरी वाले कॉन्सेप्ट को दिखाया गया हो, पर जिस तरह से इसकी मुख्य किरदार लक्ष्मी 8th एपिसोड तक अपनी जर्नी तय करती है वह देखने में काफी इंटरेस्टिंग है।

निष्कर्ष

अगर आप इस वीकेंड कुछ नया देखना चाहते हैं, तो गृह लक्ष्मी वेब सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें, जिसमें इमोशनल टच के साथ-साथ सीरियस कॉमेडी और मिस्टीरियस एंगल्स को भी डाला गया है।

जिसे देखकर आप एक अलग तरह का एक्सपीरियंस फील कर सकेंगे जो अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की सभी वेब सीरीजों से बिल्कुल ही अलग है।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस सीरीज को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Azaad Movie Review: जानिये क्या आजाद बनेगी लंबी रेस का घोड़ा ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment