जवान फ़िल्म के विजय सेतुपति साउथ सीनेमा का हैं कोहेनूर, जन्मदिन के मौके पर देखे यह फिल्मे।

by Anam
Vijay sethupathi birthday and top movies

Vijay sethupathi birthday and top movies:विजय गुरुनाथ सेतुपति काकीमुथू जिसे कुछ समय पहले तक कोई नहीं जानता था आज उसके लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड और विदेशों तक में काम की कमी नहीं है, विजय सेतुपति तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता, गीतकार, और निर्माता हैं।

विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 में हुआ था और आज वह 47 साल के हो गए हैं और 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम कुछ खास फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस महीने अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

1- पिज़्ज़ा –

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है और विजय सेतुपति के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है साल 2012 में आई फिल्म पिज़्ज़ा एक हॉरर मूवी थी, इस फिल्म की कहानी माइकल जो एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय है उसके इर्द गिर्द घूमती है,कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माइकल एक बंगले में पहुंचता है और वहां अजीबोगरीब रहस्यमय घटनाएं होने लगती है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 थी।

2- विक्रम वेधा –

साल 2017 में आयी फ़िल्म विक्रम वेधा जिसमें विजय सेतुपति के साथ आऱ माधवन नजर आए थे, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इस फिल्म की कहानी दो किरदारों के इर्द गिर्द घूमती हैं जिसमें विक्रम एक पुलिस ऑफिसर है और वेधा एक क्रिमिनल जिसे विक्रम पकड़ने की कोशिश करता है

और जब वेधा सरेंडर कर देता है उसके बाद वह कुछ ऐसी कहानी बताता है जिसे सुनकर आप सब हैरान रह जाएंगे यह फिल्म काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है और इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो वह 8.3 है।

3- सुपर डीलक्स-

साल 2019 में आयी फ़िल्म सुपर डीलक्स एक कॉमेडी क्राईम ड्रामा फ़िल्म थी, इस फिल्म में विजय सेतुपति ने एक अलग ही किरदार निभाया जिसमें वह ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आए फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं इस फिल्म में एक अनोखे किरदार के साथ विजय सेतु पति ने अपने फैंस का दिल जीत लिया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

4- सोधु कव्वाम –

फ़िल्म की कहानी की बाद करें तो इसमें एक दास नाम का व्यक्ति एक नेता के बेटे को किडनैप कर लेता है ताकि वह उसके पिता से पैसे ले सके पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है

कि वह लड़का खुद ही किडनैप होना चाहता था और अपने पिता से पैसे ऐंठना चाहता था, इस केस को एक सरफिरे पुलिस ऑफिसर को दे दिया जाता है इसके बाद कहानी और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है।इस फिल्म को आप गोल्डमाइंस सिनेप्लेक्स यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

5- कावन –

साल 2017 में आई कावन फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जर्नलिस्ट पर आधारित यह फिल्म युवा जनरेशन को काफी पसंद आएगी, एक टीवी जर्नलिस्ट जो अपने ही बेईमान बॉस के खिलाफ खड़ा होता है साथ ही एक केमिकल प्लांट के खिलाफ भी लड़ाई लड़ता है विजय सेतुपति की यह फिल्म भी काफी ज्यादा अच्छी है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

6- सेतूपति –

2016 में सेतुपति तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जो अपने ही साथी पुलिस ऑफिसर के मर्डर केस की इन्वेस्टीगेशन करता है जिसकी रहस्यमई मौत हो जाती है,इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है।

इन फिल्मो को आप विजय सेथुपति के जन्मदिन के मौके पर देख सकते हैं यह सभी फिल्मे तारीफ के लायक हैं।

READ MORE

Hellboy 4 Hindi: हेलबॉय की काली दुनिया से मुलाक़ात हिंदी भाषा के साथ इस दिन।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment