इस बार मिस ना करें ब्लॉकबस्टर आमरण मूवी का होने वाला है टीवी प्रीमियर

Amaran movie tv premiere

Amaran movie tv premiere:साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी की फिल्म आमरण का टीवी प्रीमियर होने वाला है अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं

तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को हिंदी,तमिल,तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई थी, इस फ़िल्म का बजट लगभग 68 करोड़ था जो बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ का कलेक्शन कर के ऑल टाइम हिट साबित हुई।
जाने कब और कहां देखें इस फिल्म को टीवी पर फ्री में।

फिल्म के बारे में

राजकुमार परिया स्वामी द्वारा निर्देशित आमरण फिल्म बायोग्राफी वार एक्शन ड्रामा फिल्म थी, यह फ़िल्म ट्रू स्टोरी ऑफ़ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज नामक बुक पर आधारित थी जिसमें एक सच्ची घटना को बहुत करीब से दिखाया गया है, 2 घंटे 49 मिनट की इस फिल्म में शिव कार्तिकेय ने (मेजर मुकुंद वर्ध राजन) और साईं पल्लवी ने ( इंदु रेविका ) का रोल निभाया था।इनके अलावा फिल्म में भुवन अरोड़ा,राहुल बोस,श्याम और लल्लू श्री कुमार जैसे कलाकार भी नजर आए।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इस फ़िल्म को भारत में 1800 स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया ओवरसीज़ में इस फ़िल्म को 1200 स्क्रीन मिली वही टोटल स्क्रीन की बात करें तो यह फ़िल्म 3000 स्क्रीन के साथ रिलीज़ हुई।

बात करें फ़िल्म के कलेक्शन की तो इस फ़िल्म ने इंडिया में अपने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ 80 लाख का कलेक्शन किया, वही पहले वीकेंड में 83 करोड़ 70 लाख का कलेक्शन करती नजर आई, और पहले हफ्ते में 116 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।

इंडियन में 219 करोड़ 40 लाख का लाइफ टाइम कलेक्शन,262 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन, ओवरसीज 78 करोड़ कलेक्शन और बात करें टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह फिल्म 340 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करती नजर आई।

कब होगा टीवी प्रीमियर

जो दर्शक इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे वह इस फिल्म का काफी समय से टीवी पर इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हुआ।

अमरण मूवी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की बात की जाये तो यह फ़िल्म स्टार गोल्ड पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रात 8 बजे टीवी पर आएगी जिसमे आप शिवा कार्तिकेय और साईं पल्लवी का दमदार परफॉर्मेंस देख पाएंगे।

READ MORE

जानिये क्या यह ‘पब्लिक डिसऑर्डर’ बनेगी आपकी पसंदीदा क्राईम सीरीज

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment