Hellboy The Crooked Man hindi ott release date:हॉलीवुड की डार्क हॉरर फिल्म हेलबॉय,इस फ्रेंचाइजी के अंतर्गत इससे पहले तीन फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं,जिसका पहला पार्ट हेलबॉय 2004 में,दूसरा पार्ट हेलबॉय द गोल्डन आर्मी 2008 में और तीसरा पार्ट हेलबॉय 2019 में रिलीज किया गया था।
और अब पूरे 5 साल बाद साल 7 अक्टूबर 2024 में हेलबॉय फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म हेलबॉय दा क्रुकड मैन को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज़ किया गया,जिसके हिंदी ओटीटी रिलीज डेट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब इसी इंतजार को खत्म करते हुए “फिल्म हेलबॉय 4 की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट” निकल कर सामने आ चुकी है।
फिल्म की कहानी संक्षिप्त में-
कहानी को साल 1950 की टाइम लाइन में सेट किया गया है,जिसमें हेलबॉय अपने कुछ दोस्तों के साथ एक मिस्ट्री बॉक्स को एक इलाके से दूसरे इलाके तक ले जा रहा होता है पर तभी, होता कुछ यूं है कि वह मिस्ट्री बॉक्स किसी तरह से टूट जाता है।
जिसके बाद हेलबॉय और उस बॉक्स से निकले क्रिएचर के बीच दमदार एक्शन सीन देखने को मिलता है हालांकि बाद में हेलबॉय उस ट्रेन से नीचे गिर जाता है और एक ऐसी काली घाटी में फंस जाता है,जहां मॉन्स्टर और मिस्टीरियस लोगों का वास है।
अब कैसे हेलबॉय खुद को और अपने दोस्तों को यहां से सही सलामत बाहर निकालता है यह सब जानने के लिए देखनी होगी आपको यह फिल्म।
जैक के.सी की 30th फिल्म-
27 अगस्त 1986 में जन्मे एक्टर जैक ने वैसे तो टेलीविजन के साथ-साथ बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया है पर उनके कुछ मुख्य किरदारों की बात करें तो, 2018 में आई फिल्म डेडपूल 2 के लिए काफी फेमस हुए थे।
इसके बाद इन्होंने हॉलीवुड की इसी साल आई एक और फिल्म हेलबॉय दा क्रुकड मैन में भी काम किया। भले ही फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन ना किया हो पर जिस तरह की दमदार एक्टिंग उन्होंने की उसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।
हेलबॉय 4 हिंदी ओटीटी रिलीज़ डेट-
जैसा कि आप जानते हैं फिल्म हेलबॉय दा क्रुकड मैन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब 2 महीने से अधिक हो चुके हैं जिसे देखते हुए अब इस फिल्म को लायंसगेट प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार 17 जनवरी 2025 के दिन हिंदी भाषा में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
हेलबॉय 4 बजट-
हेलबॉय फ्रेंचाइजी की इस चौथी फिल्म को बनाने में तकरीबन 20 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। हालांकि यह फिल्म अपने अनुमान अनुसार अपनी लागत को पूरा नहीं कर पाई और इसने फिलहाल मात्र 2 मिलियन डॉलर की ही कमाई की है। और साथ ही आईएमडीबी पर भी इस फिल्म को काफी कम रेटिंग दी गई है जोकी केवल 10/4.2 है।
READ MORE
Paradox Effect:क्या करीना बचा पाएगी अपनी बेटी को देखिये पैराडॉक्स इफेक्ट अब हिंदी में
खजाने से जुडी फिल्मे देखना पसंद है तो देखे इसे नेट्लिक्स पर
Daku Maharaj Hindi:हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज़ होगी डाकू महाराज।