जुर्म की दुनिया से रूबरू कराता शो पाताल लोक जिसका पहला सीज़न 15 मई 2020 में रिलीज़ हुआ था और अब फाइनली 4 साल बाद पाताल लोक सीजन 2 रिलीज़ की तैयारी में है।
पाताल लोक की पिछली कड़ी में हमें 9 एपिसोड देखने को मिले थे इसके सभी पार्ट एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिए गए थे। हालांकि शो के मेकर्स को जितनी उम्मीदें इस वेब सीरीज़ से थीं उससे कहीं ज़्यादा इसने नए कीर्तिमान स्थापित किए। वेब सीरीज़ के मुख्य किरदार में जयदीप अहलावत देखने को मिले थे जिन्होंने इससे पहले कई बड़े शोज़ में काम किया है।
रिलीज़ डेट
जहां इसके पहले सीज़न को साल के दूसरे क्वार्टर यानी मई के महीने में लाया गया था, तो वहीं इसकी नई कड़ी पाताल लोक सीज़न 2 को साल के पहले महीने में यानी 17 जनवरी को रिलीज़ कर दिया जाएगा। जिसे देखते हुए अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ करते हुए दिखाई देंगे। जिनमें जियोहॉटस्टार का शो ‘अन मास्क्ड’ और सोनी लिव की फिल्म पानी शामिल है।
रिलीज़ टाइम
पाताल लोक सीज़न 2 को 17 जनवरी दिन शुक्रवार रात 12 बजे रिलीज़ कर दिया जाएगा। क्योंकि अधिकतर वेब सीरीज़ों को इंडियन स्टैंडर्ड टाइम से ही रिलीज़ किया जाता है। जिसके चलते इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा। जिसमें हमें इस बार भी टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
किस ओटीटी पर आएगा पाताल लोक सीज़न 2
इसका पिछला सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था, और अब पाताल लोक सीज़न 2 को भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ किया जाएगा।जिसकी सीधी टक्कर एमएक्स प्लेयर के शो चिड़िया उड़ से होगी,जिसे 15 जनवरी को लाइव कर दिया गया है।
गज़ब का डायरेक्शन
जहां एक ओर पाताल लोक की सक्सेस का कारण उसकी मुख्य कास्ट ‘जयदीप अहलावत’ को दिया जाता है वहीं दूसरी ओर शो के मेकर्स भी उतना ही एफर्ट देते हैं जिसमें ‘अविनाश अरुण धवारे’ शामिल हैं, जो कि पाताल लोक फ्रैंचाइज़ी के डायरेक्टर हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sankranthiki Vasthunnam Review: कैसे ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ वेंकटेश की एक बड़ी हिट साबित होगी


