Paatal lok season 2 release date day and time:जुर्म की दुनिया से रूबरू कराता शो पाताल लोक जिसका पहला सीज़न 15 मई 2020 में रिलीज हुआ था और अब फाइनली 4 साल बाद पाताल लोक सीजन 2 रिलीज़ की तैयारी में है।
पाताल लोक की पिछली कड़ी में हमें 8 एपिसोड देखने को मिले थे इसके सभी पार्ट एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिए गए थे। हालांकि शो के मेकर्स को जितनी उम्मीदें इस वेब सीरीज से थी उससे कहीं ज्यादा इसने नए कीर्तिमान स्थापित किए। वेब सीरीज के मुख्य किरदार में जयदीप अहलावत देखने को मिले थे जिन्होंने इससे पहले कई बड़े शोज़ में काम किया है।
रिलीज़ डेट-
जहां इसके पहले सीज़न को साल के पहले क्वाटर यानी मार्च के महीने में लाया गया था, तो वहीं इसकी नई कड़ी पाताल लोक सीज़न 2 को साल के पहले महीने में यानी 17 जनवरी को रिलीज़ कर दिया जाएगा। जिसे देखते हुए अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कई सारी फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज करते हुए दिखाई देंगे। जिनमें डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का शो ‘अन मास्कड’ और सोनी लिव की फिल्म पानी शामिल है।
रिलीज़ टाईम-
पाताल लोक सीज़न 2 को 17 जनवरी दिन शुक्रवार रात 12 बजे रिलीज़ कर दिया जाएगा। क्योंकि अधिकतर वेब सीरीजों को इंडियन स्टैंडर्ड टाइम से ही रिलीज़ किया जाता है। जिसके चलते इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा। जिसमें हमें इस बार भी टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
किस ओटीटी पर आएगा पाताल लोक सीज़न 2-
इसका पिछला सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, और अब पाताल लोक सीजन 2 को भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जाएगा।जिसकी सीधी टक्कर एमेजॉन एम एक्स प्लेयर के शो चिड़िया उड़ से होगी,जिसे 15 जनवरी को लाइव कर दिया गया है।
ग़ज़ब का डायरेक्शन-
जहां एक ओर पाताल लोक की सक्सेस का कारण उसकी मुख्य कास्ट ‘जयदीप अहलावत’ को दिया जाता है वहीं दूसरी ओर शो के मेकर्स भी उतना ही एफर्ट देते हैं जिसमें ‘अविनाश अरुण दवारे’ शामिल हैं, जोकी पाताल लोक फ्रेंचाइज़ी के डायरेक्टर हैं।
READ MORE
diljit dosanjh punjabi 95:अपकमिंग पंजाबी फिल्म दिलजीत दोसांझ पंजाबी 95
43 साल के हुए नील नितिन मुकेश 6 साल बाद फ़िल्म हिसाब बराबर से कर रहे हैं वापसी