Neel nitin mukesh birthday:आये दिन स्कैम को लेकर मूवीज और फिल्में बन रही है बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश अपने को स्टार आर माधवन के साथ स्कैम को लेकर एक नए कांसेप्ट पर अपनी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं इसका नाम है हिसाब बराबर, आऱ माधवन के साथ विलेन के रूप में नील नितिन मुकेश दिखाई देंगे सीरीज का ट्रेलर आ चुका है जिसे देखने के बाद दर्शकों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है 15 जनवरी को नील नितिन मुकेश का जन्मदिन होता है आईए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुढ़ी कुछ खास बातें।
बायोग्राफी
नील नितिन मुकेश चाँद माथुर का जन्म 15 जनवरी 1982 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनका निकनेम नील है, इनको बचपन से एक्टिंग का शौक था नील नितिन मुकेश बेहद खूबसूरत और डैशिंग एक्टर है, उनकी फिजिकल अपीरियंस उनके काम से बिल्कुल फिट बैठती है, इन्होंने फिल्म बतौर चाइल्ड एक्टर 1988 की फिल्म “विजय” में काम किया उसके बाद वह 1989 की फिल्म “जैसी करनी वैसी भरनी” में भी दिखाई दिए बात करें नील की डेब्यू फिल्म की तो उन्होंने 2007 में आई फिल्म “जॉनी गद्दार” से डेब्यू किया, उसके बाद उन्होंने प्लेयर्स, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन और साहू जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए।
नील 2019 में साहू फ़िल्म में आखिरी बार नजर आए थे और अब अपनी फ़िल्म ‘हिसाब बराबर’ में आऱ माधवन के साथ विलेन के रूप में नजर आएंगे।
अपकमिंग फिल्म हिसाब बराबर
भारत के साथ-साथ सभी देशों में इस टाइम अलग-अलग तरह के स्कैम चल रहे हैं जिसमें आम आदमी को लूटा जा रहा है इस टॉपिक को लेकर एक नए कांसेप्ट के साथ नील नितिन मुकेश फ़िल्म ‘हिसाब बराबर’ में नजर आने वाले हैं।
जिसमें मुख्य भूमिका में आऱ माधवन एक टीटी का रोल अदा कर रहे हैं जो एक ईमानदार व्यक्ति हैं और बैंक में हो रही धांधली को उजागर करने का प्रयास करते हैं, और इन स्कैम्स को जो लोग करा रहे हैं उस विलेन के रूप में दिखेगे नील जो ट्रेलर में अपने अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं।
यह फ़िल्म पूरी तरह से बैंक में हो रहे घोटालों पर आधारित है जिसे देखने से कुछ ऐसी सच्चाई सामने आएगी जिससे आम आदमी बेखबर हैं, इस सिरीज़ का प्रीमियर गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा।
क्या थी 2009 अवार्ड फंक्शन की सच्चाई
2009 फिल्मफेयर अवार्ड में शाहरुख खान के साथ मिलकर नील नितिन मुकेश की एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसमें वह शाहरुख खान की बेइज्जती करते नजर आ रहे थे पर क्या सच में ऐसा हुआ था यह उस समय हर कोई जानना चाहता था वीडियो में यह दिखाया गया था कि शाहरुख खान नील नितिन मुकेश के नाम का मजाक उड़ाया जिस पर वह गुस्सा हो गए थे जब एक इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश से उस वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की शाहरुख और उन्होंने एक दूसरे की कभी भी बेज्जती नहीं की वह आपस में एक दूसरे से मजाक कर रहे थे और इस बारे में उन्हें पहले से ही पता था पर इस वायरल वीडियो से वह काफी दिन चर्चाओं में रहे थे।
READ MORE
जनवरी के महीने में देखें साउथ की सात फिल्में हिंदी डब्ड में।