Shadow land movie review in hindi:शैडो लैंड जो 2024 में इंग्लिश में रिलीज की गई थी अब 1 घंटा 50 मिनट की यह फिल्म हिंदी में उपलब्ध करा दी गई है। बात की जाए अगर इसकी हिंदी डबिंग की तो वह भी ठीक-ठाक है। क्या यह फिल्म आपका जरूरी वक्त डिजर्व करती है या नहीं आइए करते हैं इसका फुल रिव्यू।
स्टोरी अमेरिका के यूनाइटेड प्रेसिडेंट के नाइट मेयर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति को एक भयानक सपना आता है।
और सपने में उन्हें कोई मारने की कोशिश कर रहा होता है। जिससे इन्हें अपनी असल जिंदगी में भी ऐसा आभास होने लगता है कि इनके आसपास कोई एक ऐसा इंसान घूम रहा है जो कि इन्हें मार सकता है। प्रेसिडेंट होने के नाते उनकी सिक्योरिटी और भी स्ट्रांग कर दी जाती है।
यहां पर हमें दो किरदार और देखने को मिलते हैं पहला जोकि एक डॉक्टर है और वह प्रेसिडेंट की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ प्रेसिडेंट के पूर्व पत्नी जोकी प्रेसिडेंट के ऊपर एक किताब भी लिख रही होती हैं।
बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न के साथ या फिल्म आगे बढ़ती है कहानी में अब क्या डॉक्टर प्रेसिडेंट के सपने के रहस्य को सुलझा पाए हैं या नहीं क्या प्रेसिडेंट जो देख रहे हैं क्या सच में उनके साथ ऐसा ही होने वाला है और इन सबके बीच उनकी पूर्व पत्नी का क्या रोल है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
READ MORE
इंजिनियर सीताराम से डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस की उड़ाई धज्जिया।
Daku Maharaj Hindi:हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज़ होगी डाकू महाराज।