साल 2024 में आई फिल्म द बीकीपर के बाद अब ‘जेसन स्टैथम’ लेकर आए हैं अपनी एक और नई फिल्म ‘ए वर्किंग मैन’ जिसकी लंबाई तकरीबन 1 घंटा 56 मिनट की है,तो वहीं इसका जॉनर एक्शन और थ्रिलर कैटेगरी में आता है।
फिल्म के मुख्य किरदार में जेसन स्टैथम नजर आते हैं,हालांकि भले ही इनकी उम्र अब 57 साल की हो गई हो पर फिर भी हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक जेसन की एक अलग पहचान है।बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो यह ‘डेविड आयर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म सुसाइड स्क्वाड का निर्देशन किया था।
कहानी ब्रेकडाउन
फिल्म के मुख्य रोल में लेवोन केड (जेसन स्टैथम)नजर आते हैं, जो इससे पहले ‘रॉयल मरीन’ में जॉब करते थे हालांकि कुछ कारणों के चलते उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद वे अंदर से टूट जाते हैं साथ ही अपनी नौकरी भी छोड़ देते हैं और शांति की तलाश में वह कंस्ट्रक्शन लाइन में काम करने लगते हैं।
जहां पर लेवोन की दोस्ती कार्ला और जेनी से होती है जोकि उसकी फैमिली जैसे ही हो जाते हैं। पर कहानी एक नया मोड़ तब लेती है जब जेनी एक दिन अचानक कहीं लापता हो जाती है और जैसे जैसे लेवोन इस अपहरण की परतों को खोलता जाता है वैसे-वैसे इसका सच सामने निकल कर आता है।
जिसमें यह घटना कोई मामूली नहीं बल्कि, इसके तार मानव तस्करी से जुड़े हुए दिखाई देते हैं। आगे की कहानी में अपनी लापता दोस्त को कैसे लेवोन ढूंढता है, इसी पर फिल्म की स्टोरी रची गई है।
रिलीज डेट
फिल्म ए वर्किंग मैन को सिनेमाघरों में 28 मार्च 2025 के दिन रिलीज़ किया जाएगा। जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी देखा जा सकेगा।
हालांकि फिल्म एमजीएम स्टूडियो और अमेज़न की पार्टनरशिप में है, जिसे देखकर इतना तो साफ कहा जा सकता है कि, यह फिल्म सिनेमा रिलीज़ के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
सुसाइड स्क्वाड के बाद डेविड का धमाका
हार्ले क्विन की फिल्म सुसाइड स्क्वाड जिसका निर्देशन डेविड ने किया था। जोकी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इस फिल्म ने टोटल 746,800,000 डॉलर का बिजनेस किया था। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ए वर्किंग मैन कलेक्शन के मामले में अपना जौहर दिखा पाती है या फिर फुस हो जाती है।
READ MORE