A Working Man:सुसाइड स्क्वाड के बाद डेविड की नई एक्शन पैक फिल्म।

A working man trailor breakdown in hindi

A working man trailor breakdown in hindi:साल 2024 में आई फिल्म द बी कीपर के बाद अब
‘जेसन स्टैथम’ लेकर आए हैं अपनी एक और नई फिल्म ‘ए वर्किंग मैंन’ जिसकी लंबाई तक़रीबन 1 घंटा 56 मिनट की है,तो वहीं इसका जॉनर एक्शन और थ्रिलर कैटेगरी में आता है।

फिल्म के मुख्य किरदार में जेसन स्टैथम नज़र आते हैं,हालाकि भले ही इनकी उम्र अब 57 साल की हो गई हो पर फिर भी हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक जेसन की एक अलग पहचान है।बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो यह ‘डेविड आयर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म सुसाइड स्क्वाड की कहानी भी लिखी थी।

कहानी ब्रेकडाउन-

फिल्म के मुख्य रोल में लेवोन (डेविड आयर)नजर आते हैं, जो इससे पहले ‘रॉयल मरीन’ में जॉब करते थे हालांकि कुछ कारणों के चलते उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद वे अंदर से टूट जाते हैं साथ ही अपनी नौकरी भी छोड़ देते हैं और शांति की तलाश में वह कंस्ट्रक्शन लाइन में काम करने लगते हैं।

जहां पर लेवोन की दोस्ती कार्ला और जेनी से होती है जोकि उसकी फैमिली जैसे ही हो जाते हैं। पर कहानी एक नया मोड़ तब लेती है जब जेनी एक दिन अचानक कहीं लापता हो जाती है और जैसे जैसे लेवोन इस अपहरण की परतों को खोलता जाता है वैसे-वैसे इसका सच सामने निकल कर आता है।

जिसमें यह घटना कोई मामूली नहीं बल्कि, इसके तार मानव तस्करी से जुड़े हुए दिखाई देते हैं। आगे की कहानी में अपनी लापता दोस्त को कैसे लेवोन ढूंढता है, इसी पर फिल्म की स्टोरी रची गई है।

रिलीज डेट-

फिल्म ए वर्किंग मैन को सिनेमाघर में 28 मार्च 2025 के दिन रिलीज किया जाएगा। जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी देखा जा सकेगा।

हालांकि फिल्म एमजीएम स्टूडियो और अमेजॉन की पार्टनरशिप में है, जिसे देखकर इतना तो साफ कहा जा सकता है कि, यह फिल्म सिनेमा रिलीज के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

सुसाइड स्क्वाड के बाद डेविड का धमाका-

हार्ले क्विन की फिल्म सुसाइड स्क्वाड जिसका निर्देशन डेविड ने किया था। जोकी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इस फिल्म ने टोटल 112,900,000 डॉलर का बिजनेस किया था। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ए वर्किंग मैन कलेक्शन के मामले में अपना जौहर दिखा पाती है या फिर फुस हो जाती है।

READ MORE

प्लेन हाईजैक,97 मिनट का बचा तेल,पांच हाईजैकर,एक एजेंट, क्या बचा पाएंगे

Choo Mantar: भूतिया ‘मोर्गन’ हवेली में छिपा खज़ाना,कैसे ढूंढेंगे सुपरस्टार शरन।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment