Rajat dalal birthday:आये दिन रहते हैं रजत दलाल विवादों मे यहाँ तक लडके के मुँह पर किया था पेशाब पुलिस कर चुकी हैं ग्रिफ्तार , हाल ही मे रजत बिगबॉस 18 को लेकर चर्चाओ मे और उनके ईविक्शन की खबरे भी आ रहीं हैं।
कौन हैं रजत दलाल
सोशल मीडिया इन्फेलुएनसर रजत दलाल जो कभी किसी के मुँह पर पेशाब करने पर हुए थे गिरफ्तार आये दिन रहते थे विवादों मे अब 29 साल के हो गए हैं इनका जन्म 12 जनवरी 1996 मे फरीदाबाद मे हुआ, रजत एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फेलुएनसर हैं
जो अपनी फिटनेस वीडियो के लिए जाने जाते हैं साथ ही रजत आये दिन कण्ट्रोवरसी मे रहते है कभी वह किसी लड़के पर पेशाब करते हैं तो कभी किसी को घर मे ले जा कर मारते हैं और आज कल वह बिगबॉस 18 को लेकर चर्चाओ मे है, चलिए जानते है आखिर क्यों रहते हैं विवादों मे रजत दलाल।
एक पोस्ट के बदले किया था मुँह पर पेशाब
रजत दलाल के खिलाफ कुछ समय पहले एक लड़के ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका कहना था की रजत ने उसके मुँह पर पेशाब किया हैं, उस लड़के से जब पूरे मामले की पूछताछ हुई तो उसने बताया की उसने कुछ दिन पहले रजत के साथ सेल्फी ली थी और फोटो को उसने अपने अकाउंट से पोस्ट किया और टाइटल मे लिखा था
‘ये रोज़ सुबह अपना चेहरा दिखा कर मेरा दिन खराब कर देता हैं ‘ और इस एक टाइटल पर रजत को इतना गुस्सा आ गया की उसने उस लड़के को अग़वा करवाया और फिर एक गौशाला मे ले गया जहाँ उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर गोबर लगाया यहाँ तक की उसे इतना प्रताड़ित किया की वह बेहोश हो गया और उसको होश मे लाने के लिए उसके मुँह पर पेशाब भी किया। इस मामले के बात रजत पर कार्यवाही की गयी।
भिक्षकों के साथ की मारपीट
इससे पहले भी रजत 3 भिक्षकों के साथ मारपीट करने पर विवादों के घेरे मे आये थे उस मामले मे यह बताया गया था की तीन लड़के साधु बनके भिक्षा मांग रहे थे उन्होंने रजत से भी भिक्षा मांगने की कोशिश की तो उसने उनसे पूछा की राम का भाई कौन था जब वह लोग यह नहीं बता पाए तो रजत ने तीनो को अपने घर मे बंद कर लिया और उनके साथ मारपीट की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके कपड़े उतरे हुए थे और वह तीनो बहुत डरे हुए थे।
बिगबॉस मे हो सकता हैं ईविक्शन
रजत दलाल इस समय कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस 18 के कांटेस्टेंट हैं इस समय बिगबॉस का 14वां हफ्ता चल रहा हैं बीते 13 हफ्तों मे रजत के कन्टेस्टेंट से काफ़ी झगड़े हुए साथ ही कुछ दोस्त भी बने एक तरफ हेटर्स जो रजत के ईविक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं
वहीँ दूसरी तरफ उनके फैन उन्हें हर हफ्ते बचा लेते हैं उनका कहना हैं की रजत दिल के अच्छे हैं,हाल ही मे रजत के ईविक्शन की खबरे आग की तरह सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं पर उनके फैंस इस खबर से काफ़ी उदास नज़र आ रहे हैं।
READ MORE