Hisaab Barabar Trailer Review:क्या आपको पता है आपके बैंक अकाउंट में जो पैसे जमा है उन पर इंटरेस्ट कितना मिल रहा है। बहुत लोगों को पता होगा पर बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें नहीं पता होता। अगर आपको अपने बैंक इंटरेस्ट के बारे में नहीं पता तो आप फिल्म हिसाब बराबर के ट्रेलर को जरूर देखें। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को आर माधवन की फिल्म ओटीटी पर आने वाली है जिसका पहला ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है।
Jab ek aam aadmi uthta hai, toh system hil jata hai. Fraudsters beware! Ab @actormadhavan karenge Hisaab Barabar! 🎭🚂₹#HisaabBarabar premieres 24th January, only on #ZEE5.#HisaabBarabarOnZEE5 pic.twitter.com/F4CeFJQQba
— ZEE5 (@ZEE5India) January 9, 2025
स्टेलर को देखने के बाद आपके मन में या उत्सुकता तो जरूर बनेगी कि आपके अकाउंट में जमा पैसे पर इंटरेस्ट आ रहा है या नहीं आ रहा। हिसाब बराबर में आर माधवन के साथ-साथ हमें नील नितिन मुकेश और कीर्ति के साथ रश्मि देसाई भी दिखाई देंगी।2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपके दिमाग में जो पहला सवाल उठेगा वह यह होगा कि ये है एक नई कहानी।
जहां एक ओर बॉलीवुड में रीमेक पर रिमेक फिल्में बनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर आर माधवन अपनी या फिल्म लेकर आए हैं जो सच्चाई के काफी करीब है। आर माधवन की पिछली फिल्म शैतान में जिस प्रकार का प्रदर्शन उन्होंने किया था वह दर्शकों के दिमाग पर एक गहरी छाप छोड़कर गया है।
हिसाब बराबर की पूरी कहानी एक बैंक घोटाले पर आधारित है कहानी में आर माधवन राधे मोहन शर्मा के किरदार में दिखाए जाने वाले हैं जो की एक टीटी की भूमिका में हैं। जब माधवन को इस बात की सूचना मिलती है कि बैंक में भी एक तरह का स्कैम चल रहा है। जिसमें लोगों के बैंक में जमा पैसों पर कम ब्याज दिया जा रहा है ये देखने में तो काफी छोटा अमाउंट और नॉर्मल सी बात है। पर जब इस टोटल कैलकुलेट किया जाए तब या रकम काफी बड़ी हो जाती है।
एक दिन जब राधे मोहन का दोस्त कहता है तुम मेरे इनकम टैक्स को भर दो तब राधे मोहन को जो पता चलता है वह सन्न करने वाला है। जिसमें उनके दोस्त के अकाउंट में जितना ब्याज मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा, इसके बाद राधे मोहन इस मामले की छानबीन में लग जाते हैं। तब जो खुलासा सामने निकल कर आता है वह कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 2400 करोड रुपए का स्कैम (घोटाला) होता है।
इन्ही सबके बीच मिकी मेहता (नील नितिन मुकेश) जो एक बैंक मालिक के रूप में दिखाए गए है।अब राधे मोहन और मिकी मेहता की इस लड़ाई में कौन हारता है और कौन जीतता, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।हिसाब बराबर के डायरेक्टर हैं अश्विनी धीर जिनके द्वारा बनाई गई अतिथि तुम कब जाओगे, सन ऑफ सरदार फिल्म जो काफी पसंद की गई थी।
पर एक दुखद बात यह है कि अश्विनी धीर के बेटे की मृत्यु 2 महीने पहले एक कार दुर्घटना में हो गई थी उसे सदमे से अब तक डायरेक्टर उभर नहीं पाए है।
हालांकि बॉलीवुड में से पहले भी बहुत सारी फ़िल्में और वेब सीरीज स्कैन जैसे सब्जेक्ट पर बन चुकी है।
जिनमें से हाल ही में आई फिल्म लकी भास्कर जोकि सिनेमा घर के साथ-साथ ओट पर भी काफी सक्सेसफुल रही। लकी भास्कर भी बैंक सिस्टम के स्कैन को उजागर करती हुई दिखाई गई थी। जो दर्शकों को काफी हद तक पसंद आई। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को इस तरह की फिल्में देखना काफी पसंद है।
56 करोड़ के बजट में बनी फिल्म लकी भास्कर ने तकरीबन 115 करोड़ की कमाई की थी जिसके बाद जब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई तब नेटफ्लिक्स पर काफी समय तक ट्रेंडिंग चार्ट में बनी रही।
आर माधवन ने ट्रेलर रिलीज के समय यह बात साझा की यह उनकी जी 5 के साथ पहली ओट पर फिल्में है। और इस साधारण व्यक्ति का किरदार निभाते हुए उनके लिए एक मजेदार एक्सपीरियंस रहा। इन्होंने कहा हिसाब बराबर एक ऐसी फिल्म है जो सभी वर्ग के लोगों को पसंद आएगी। क्योंकि इस फिल्म की कहानी आम आदमी के साथ जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसकी वास्तविकता को दर्शाती है।
READ MORE
दर्ज़ी बना फ़ूड एक्सपेक्टर ,नई कॉमेडी के साथ जाने फर्लो के बारे में