Loveyaapa Trailer Review Hindi:आप सभी लोगों को यह जानना था कि ‘लव टुडे’ का हिंदी वर्जन कब तक आएगा ,पर लव टुडे का हिंदी वर्जन आने से पहले इसका रीमेक वर्जन लवयापा नाम से हिंदी में आने वाला है। लव टुडे के राइट्स पहले ही खरीदे जा चुके थे यही वजह है कि इसके हिंदी डब्ड वर्जन को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया। फाइनली आज आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ श्रीदेवी की लड़की खुशी दिखाई दे रही हैं।
Kalesh mode on! 🔛
— Phantom Studios (@FuhSePhantom) January 10, 2025
Phone ke adla badli mei ho gaya syapa! 🙆🏻♀️
Trailer out now: https://t.co/vR3WKI9FaJ
Aajao dekho loveyapa on 7th of feb! pic.twitter.com/fGa0qPhRt4
जुनैद खान लवयापा से पहले ‘महाराज’ नाम की वेब सीरीज में दिखाई दे चुके हैं जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी ख़ुशी कपूर भी इससे पहले नेटफ्लिक्स की ही एक सीरीज ज़ोया अख्तर की द आर्चीज़ में दिख चुकी है। अब इन दोनों की यह पहली डेब्यू फिल्म होने वाली है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बनाने वाले अद्वैत चंदन ने ही इसे डायरेक्ट किया हैं।
लवयापा को तमिल प्रोड्यूसर के साथ ही फैंटम फिल्म प्रोड्यूस कर रही है। 4 नवंबर 2022 को लव टुडे नाम की तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज की गई थी महज़ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। लव टुडे नेटफ्लिक्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है पर अभी यह अपनी ओरिजिनल भाषा तमिल में ही देखी जा सकती है।
लवयापा में कुछ हो ना हो पर आपको कॉमेडी तो भरपूर देखने को मिलेगी। लवयापा के ट्रेलर को फिल्म की कहानी से पूरी तरह से मिलता जुलता दिखाया गया है। लवयापा के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि लव टुडे को हिंदी डब्ड में रिलीज नहीं किया गया तब लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर कंटेंट है क्या ,और यह फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट है सिनेमाघर में दर्शकों को खींचने का।
PIC CREDIT INSTAGRAM
इसी महीने रिलीज हुई बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी वजह यह थी के यह जिस साऊथ फिल्म का रीमेक थी उसे पहले ही यूट्यूब पर हिंदी में अवेलेबल करा दिया गया था। पर लवयापा के साथ ऐसा देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि लव टुडे को हिंदी में अभी नहीं लाया गया।
जहां लव टुडे में मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया था वहीं लवयापा में हमें मिडिल क्लास से ऊपर अपर क्लास फैमिली की कहानी देखने को मिलती है ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जुनैद महराज वेबसिरिज की तरह ही इस फिल्म में भी अच्छी एक्टिंग करते नजर आएंगे।
अगर लवयापा में लव टुडे की तरह ही मिडिल क्लास वाली की कहानी दिखाई जाती तो शायद दर्शकों को और भी फिल्म से जुड़ाव महसूस होता। जहां लव टुडे डाउन टू अर्थ दिखाई पड़ रही थी वही लवयापा जमीन से जुड़ी हुई नहीं दिखती। अगर ट्रेलर की तरह ही यह फिल्म निकली तो या 100% सक्सेस की गारंटी है।
आमिर खान ने लवयापा का ट्रेलर रिलीज करते हुए श्रीदेवी को याद किया और जब यह श्रीदेवी को याद कर रहे थे तो याद करके उनकी आंखों में आंसू आ गए जुनैद की लवयापा 7 फरवरी से सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।