Ad Vitam Full Movie Review in Hindi:नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ “एड विटाम” नाम की एक नयी सीरीज रिलीज की गई है यह सीरीज एक्शन क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर के जॉनर की है।एक घंटा 38 मिनट का ये शो आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं। आइये जानते हैं शो के बारे में के क्या ये आपका टाइम डिजर्व करती भी है या नहीं।
कहानी
कहानी में फ्रैंक और लियो नाम के पति पत्नी को दिखाया गया है।यह दोनों पति-पत्नी अपनी ज़िंदगी को खुशहाल तरह से बिता रहे हैं।फ्रैंक की पत्नी लियो प्रेग्नेंट है कहानी में आगे दिखाया गया है फ्रैंक और इसकी पत्नी को कुछ लोग परेशान करने लगते है। फ्रैंक और लियो के घर में कई प्रकार की चोरियां भी होती दिखाई गई है।
कुछ समय बाद फ्रंक की पत्नी लियो को कुछ गैंगस्टर के द्वारा किडनैप कर लिया जाता है। अब यह फ्रंक की पत्नी लियो को क्यों किडनैप करते हैं फ्रंक के अतीत के तार लियो की किड्नैपिन से किस तरह से जुड़ा है। फ्रंक अपने पास्ट में ऐसा कौन सा काम करता था जो ये गैंग के लोग इसके पीछे पड़े है ये सब आपको इस सीरीज को देखने के बाद ही पता लगेगा।
पॉजिटिव नेगेटिव पॉइंट
यह शो एक एवरेज शो की कैटेगरी में आता है। कहानी में बहुत ज्यादा तो कुछ नहीं दिखाया गया है ,जो हमें नया सा लगे। इस तरह की चीज़े पहले भी बहुत सी आ चुकी हैं
जिसमें एक सीक्रेट एजेंट होता है और वह अपनी पत्नी के साथ अच्छा वक्त गुजार रहा है तभी उसका अतीत इसका पीछा ना छोड़कर एक बार फिर उसके सामने आता है,जिससे एक झटके में इसकी हस्ती खेलती ज़िंदगी तबाह हो जाती है शो का स्क्रीन प्ले काफी स्लो है यही वजह है कि या कहीं-कहीं पर हमें बोर करने लगता है।
निष्कर्ष
अब फ्रैंक अपनी पत्नी को इन गैंगस्टर के चंगुल से कैसे आजाद करवाता है फ्रैंक जोकि एक एजेंसी से जुड़ा हुआ था क्या वह एजेंसीज इसकी कुछ मदद करती है या नहीं। अगर आप एक्शन क्राईम थ्रिलर फिल्में देखना या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इसे एक बार अपना टाइम दे सकते है।
वह भी बिना किसी एक्सपेक्टेशन के। सीरीज की हिंदी डबिंग प्रोडक्शन क्वालिटी सिनेमैटोग्राफी डीसेंट है। पर ध्यान रहे कि इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें क्योंकि सीरीज में कई तरह के एडल्ट सीन का इस्तेमाल किया गया है। हमारी तरफ से इस सीरीज को दिये जाते है पांच में से दो स्टार
READ MORE
टीवी पर स्वयंवर रचाने वाली रतन आज है बिल्कुल अकेली कहां खो गई है टीवी सुपरस्टार