फातिमा सना शेख जन्मदिन बायोग्राफी

by Anam
Fatima sana shaikh birthday biography

बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म दंगल में गीता फोगाट के किरदार से नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख 33 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 जनवरी 1992 के दिन मुंबई में हुआ था।

क्या आप जानते हैं दंगल फिल्म में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख साल 1997 में आई फिल्म चाची 420 में भी छोटी बच्ची का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। ऐसी ही और भी कई दिलचस्प बातें जानने के लिए आज हम सना शेख के जन्मदिन पर कुछ बातें करेंगे।

मात्र 5 साल की उम्र से ही की करियर की शुरुआत

फातिमा सना शेख अपनी मेहनत और अभिनय के बल पर बॉलीवुड में एक नई पहचान बन पाई है। बात करें इनके परिवार की तो इनके पिता का नाम विपिन शर्मा और मां का नाम राज तबस्सुम है। फातिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की वही बात करें इनके ग्रेजुएशन की तो इन्होंने मीथीबाई कॉलेज से कंप्लीट किया।

फिल्म चाची 420 के बाद सना शेख को एक लंबे अंतराल के बाद साल 2008 में तहान फिल्म में काम करने का मौका मिला। हालांकि यह फिल्म कुछ खास जोहर नहीं दिखा पाई। जिसके बाद इन्हें आमिर खान की फिल्म दंगल में गोल्डन चांस मिला।

जिसमें इन्होंने गीता फोगाट का किरदार निभाया,जो की एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया। इसके अलावा वे फिल्म वन टू का फोर, बड़े दिलवाला, बिट्टू बॉस, आकाशवानी जैसी फिल्मों में नजर आई।

बात करें उनकी आगामी फिल्मों की तो फातिमा सना शेख आप जैसा कोई, मेट्रो इन डिनो और ऊल जुलूल इश्क जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

आमिर खान से बढ़ती नजदीकियां

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से सन 2002 में तलाक ली थी जिसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की जो कि पेशे से एक फिल्म डायरेक्टर थी लेकिन आमिर का रिश्ता किरण से भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और परिणाम स्वरुप साल सन 2021 में यह दोनों भी अलग हो गए।

इसके बाद फातिमा सना शेख काफी चर्चाओं में बनी रही और यह चर्चाएं उनकी किसी फिल्म से रिलेटेड नहीं बल्कि आमिर खान से जुड़ी हुई थी। क्योंकि वे दोनों हर जगह एक साथ नजर आने लगे थे जिस वजह से मीडिया में अफवाहों का दौर शुरू हो गया। और “जंगल में लगी आग की तरह यह खबर फैलते चली गई” कि जल्द ही आमिर खान तीसरी शादी सना शेख से करने वाले हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई थी यह कहना सही नहीं होगा।

फातिमा से ब्रेकअप की उड़ी खबरें

आमिर की बेटी के इंगेजमेंट फंक्शन में फातिमा ने शिरकत की थी इसके बारे में मीडिया के द्वारा खूब चर्चाएं की गई। पर जब उनकी बेटी की शादी में फातिमा नहीं आई तब यह कयास लगाए गए की इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी फातिमा

फातिमा सना शेख ने अपनी एक गंभीर बीमारी पर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी इस बीमारी का दंगल की शूटिंग के दौरान पता चला। पर वह यह बात दूसरों को बताने से घबरा रही थी क्योंकि यह एक काफी अजीब बीमारी है, जो की न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिस कारण उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।

साथ ही उनका यह भी सोचना था कि मिर्गी के साथ कुछ ऐसी बातें भी जुड़ी थीं जून के बारे में लोग अपनी तरफ से फैला सकते थे। जैसे शायद लोगों को यह भी लगता कि वह ड्रग्स ले रही हैं, या फिर किसी भूत प्रेत के चंगुल में है, जिससे उनसे सभी लोग दूर हो जाते हैं। जिस वजह से उन्हें यह सब छुपाना पड़ा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

रतन राजपूत की लाइफ जर्नी टीवी से यूट्यूब तक

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment