Sookshmadarshini Disney+ Hotstar Hindi Dubbing Release Date And Time:2024 से मलयालम मिस्ट्री,थ्रीलर,ब्लेक कॉमेडी फिल्म “सूक्ष्मदर्शनी” 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई थी,पर सिर्फ मलयालम भाषा में 2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया।
आवा प्रोडक्शन और हैप्पी हाउस इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन और ‘एम सी जितिन’ के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का हिंदी दर्शको को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार था तो आइये जानते हैं कब और किस ओटीटीप्लेटफार्म पर सूक्ष्मदर्शनी को हिंदी भाषा में रिलीज किया जाना है।
सूक्ष्मदर्शी हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज
वर्ष 2024 की मलयालम फिल्म सूक्ष्मदर्शी का मतलब होता है माइक्रोस्कोप माइक्रोस्कोप का मतलब होता है आंख से ना देखी जाने वाली चीजों को किसी यंत्र के द्वारा देखा जाना और इसे हिंदी में सूक्ष्मदर्शी कहा जाता है। यह एक ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसके मेन लीड में हमें देखने को मिलेंगे ‘अंते सुंदरनीकी’ में दिखाई दे चुकी नज़रिया नाजिम के साथ बासिल जोसेफ।
1-हिंदी डब्ड वर्जन ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म
सूक्ष्मदर्शी के हिंदी राइट्स डिजनी + हॉटस्टार के पास है जो कि जल्द ही जिओ हॉटस्टार होने वाला है डिजनी + हॉटस्टार ने इसके ओटीटी राइट्स पहले ही खरीद लिए थे।
अब यह सूक्ष्मदर्शी को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज करने जा रहे हैं। डिजनी+ हॉटस्टार पर हमें ठुकरा के मेरा प्यार जैसा 2024 का सबसे लोकप्रिय शो देखने को मिला था। ठुकरा के मेरा प्यार ने डिजनी + हॉटस्टार के सब्सक्राइबर में बहुत तेज़ी के साथ इजाफा किया। इन्हीं सब को देखते हुए हॉटस्टार नए-नए कंटेंट को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज करने की कोशिश कर रहा है।
2- सूक्ष्म दर्शनी डेट एंड टाइम
सूक्ष्म दर्शनी डिजनी + हॉटस्टार पर 11 जनवरी 2025 को हिंदी डब्ड भाषा में रिलीज कर दी जाएगी। यह फिल्म जैसे ही रात के 12: 00 बजेंगे 11 जनवरी स्टार्ट होगी 12: 01 पर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी।तो अगर आपको इस फिल्म का काफी टाइम से इंतजार था तब आप इसे 11 जनवरी रात 12: 00 से ही डिजनी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
PIC CREDIT INSTAGRAM
पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही है सूक्ष्मदर्शी तेलगु ,तमिल,हिंदी,कन्नड़ और मलयालम
क्या खास है सूक्ष्म दर्शनी में
मलयालम फिल्म सिनेमा ने हमें 2024 में मंजुम्मेल बॉयज़ ,ब्रह्म युग्म ,गोट लाइफ,किष्किन्धा काण्डम् जैसी बेहतरीन फिल्में दी। इसी के साथ 2024 के अंत तक सूक्ष्मदर्शनी और मार्को जैसी फ़िल्में हमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से आती दिखाई दी।
जहां एक ओर फिल्म इंडस्ट्री मांस ऑडियंस को रिझाने के लिए किसी भी तरह का कंटेंट पेश कर रहा है वही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ऑडियंस को रिझाने की बजाय अपने राइटिंग पर काम कर रहे है। जहां एक ओर इंडस्ट्री सिर्फ पैसे छापने के लिए ही फिल्में बना रही है ,वही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री,सिनेमा को कुछ नया योगदान देने का काम कर रही है।
सूक्ष्मदर्शी को कहीं से भी प्रिडिक्ट नहीं किया जा सकता। फिल्म देखते समय जो आप सोचते हैं कि आगे हमें यह देखने को मिलेगा पर यहां वैसा बिलकुल भी देखने को नहीं मिलता। यह आपको क्लाइमैक्स में धोखा दे ही देती है जहां आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो आपने सोचा भी ना था।
स्मार्ट राइटिंग के साथ स्क्रीन प्ले और एग्जीक्यूशन को भी इतने स्मार्टली तरीके से डाला गया है जो दर्शकों को पलक झपकने तक का मौका नहीं देता सूक्ष्म दर्शनी हंड्रेड परसेंट क्वालिटी के साथ सिनेमाघर में उतारी गई थी यही वजह रही है कि एक छोटे से बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया।
सूक्ष्मदर्शी में नजरिया और बेसिल जोसेफ देखने को मिलते हैं बेसिल जोसेफ कलाकार के साथ फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं। बेसिल जोसेफ की अगर आपने जय जय जय जय है मूवी जो की विपिन दास की डायरेक्शन में बनाई गई थी देखी होगी तब आप इनकी एक्टिंग परफॉर्मेंस से अच्छी तरह से वाक़िफ़ होंगे वही नजरिया ने बेसिल जोसेफ को भी एक्टिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया क्योंकि आपको इस फिल्म को देखकर ही पता चल जाएगा के यह किस तरह के एक्टर है।
सूक्ष्मदर्शनी का बीजीएम Christo Xavier ने दिया है जो कि इसके हर एक सीन को बिज़ी बनाने का काम करता है जिससे दर्शकों का फिल्म के प्रति इंगेजमेंट एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट बना रहता है।
अगर आप अच्छे सिनेमा की तलाश में है तब सूक्ष्मदर्शी आपको हंड्रेड परसेंट अच्छा कंटेंट देने का वादा करती है मलयालम सिनेमा अपनी हर फिल्म में खुद को ही चैलेन्ज करती हैं यही वजह है कि वह एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं एक अच्छा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको 11 जनवरी 2025 मैं सूक्ष्मदर्शी को डिजनी + हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते हैं।
READ MORE
On Call Review hindi:आपातकालीन सुरक्षा कर्मियों की थ्रिलिंग कहानी,आपके रोंगटे खड़े कर देगी
बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास की हैंडवा की झलक को देख फैंस हुए पागल