Dashmi:अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी की थ्रिलर फिल्म जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी

Dashmi Review hindi

Dashmi Review hindi:शांतनु अनंत तांबे के निर्देशन में बनी हिंदी भाषा की एक थ्रिलर फिल्म जिसे 16 फरवरी 2024 को थियेटर्स पर रिलीज कर दिया गया था।

फिल्म की कहानी में कुछ ऐसे दर्दनाक केस दिखाए गए हैं जो आपके दिल को दहला कर रख देंगे। शांतनु अनंत तांबे के द्वारा लिखी गई इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में सारिका विनोद तांबे, भरानी रांग, संजना विनोद तांबे के नाम शामिल है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी देखने को मिलेंगे, इससे पहले वरदान पुरी यह साली आशिकी में नजर आए थे।

यह सली आशिकी के बाद एक और फिल्म इस न्यू कमर ने की थी लेकिन वह भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। वरदान पुरी के करियर की यह तीसरी फिल्म है जिसे दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिला है। बात करें अगर इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की तो 8.3 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को मिली हुई है।

थिएट्रिकल रिलीज़ के पूरे 1 साल बाद इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या इस फिल्म का थ्रिलर और सस्पेंस आपका कीमती समय डिजर्व करता है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी यह फिल्म।

Dashmi Review hindi

pic credit instagram

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत आपको भक्षक फिल्म की याद दिलाने वाली है।भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज की गई थी जिसकी कहानी से इसी कहानी से जुड़ी है। जिस तरह दशमी फिल्म में दिखाया गया है कि समाज में अपना ऊपरी साफ सुथरा चित्रण दिखाने वाले अंदर से काले लोग समाज के लिए कितने खतरनाक होते हैं एस्पेशली छोटी छोटी लड़कियों के लिए।

भक्षक फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी लड़कियों के एक के बाद एक रेप से जुड़े हुए केस दिखाए गए हैं जिसकी इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एक विशेष ग्रुप सामने आता है जो मिलकर इस केस को सॉल्व करता है और जो लोग दोषी होते हैं उन्हें एक-एक करके सबक सिखाता है।

इसकी की पूरी कहानी सुनने में जितनी साधारण सी लग रही है एक्चुअल में फिल्म में इस कहानी को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है। इन रेप केसेस को इन्वेस्टिगेट करना कितना ज्यादा मुश्किलों भरा काम है यह सब जानकर आपको थ्रिलर के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस होगा।

Dashmi Review hindi

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है दशमी –

फिल्म की कहानी की थीम की बात की जाए तो आप इसे रावण और राम से भी जोड़ सकते हैं। जिस तरह रावण में पैदा हुई बुराई को मिटाने के लिए राम सामने आए थे ठीक उसी तरह फिल्म में भी रावण के रूप में मौजूद लोगों को खत्म करने के लिए कुछ लोग सामने आते हैं जिनका काम समाज से बुराई को खत्म करना है।

यह फिल्म आपको वेव्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। इस प्लेटफार्म पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई फिल्मों को दर्शकों के लिए बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम किया जाता है। प्रसार भारती का यह एक टॉप पब्लिक ब्रॉडकास्टर है जिसका काम भारत की आम जनता तक एंटरटेनमेंट से भरे हुए कंटेंट को पहुँचाना है।

2 घंटे की फिल्म लेकिन, देगी बड़ा एक्सपीरियंस-

2 घंटा 15 मिनट की यह फिल्म भले ही आपको कोई नया एक्सपीरियंस नहीं देगी लेकिन हां जो भी एक्सपीरियंस देगी वह काफी अच्छा होगा। कहानी ज्यादातर थ्रीलर फिल्मों में दिखाई जाने वाली पुरानी कहानी से ली गई है लेकिन जिस तरह से फिल्म को रिप्रेजेंट किया गया है वह काफी अच्छा है। सब कुछ जानते हुए भी सिर्फ फिल्म के इमोशनली टच की वजह से आप इस फिल्म से लास्ट तक जुड़े रहेंगे।

फिल्म के माईनस और प्लस पॉइंट –

एक डीसेंट सी फिल्म है जिसकी कहानी आपको कुछ नया एक्सपीरियंस देती है थ्रिलर और सस्पेंस को क्रिएट करने के लिए रेप से जुड़े केसेज को दिखाया गया है और यही इस फिल्म का प्लस पॉइंट बन जाता है। कहानी इतनी ज्यादा इमोशनल और समाज के हर सदस्य के लिए पर्सनल हो जाती है कि आप कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे।

निष्कर्ष:

गौरव सरीन,वरदान पूरी,दिलजीत कौर, मोनिका चौधरी,खुशी हजारे, राजेश जैस, मनोज टाइगर, शाहबाज अब्दुल्ला आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म आप एक बार ट्राई कर सकते हैं

अगर आपको भक्षक जैसी फिल्म पसंद आई थी। फिल्म में जिस तरह का क्राइम और थ्रिलर दिखाया गया है इमोशनल टच के साथ आपको फिल्म अच्छा एक्सपीरियंस देगी। 8.3 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Drashti dhami birthday:सैयां दिल में आना रे एल्बम की यह एक्ट्रेस हो गयी 40 साल की ,कहाँ हैं गुम दृष्टि धामी।

किष्किन्धा काण्डम् को पीछे छोड़ती आसिफ अली की यह मर्डर मिस्ट्री जानिए

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment