the roshans:खुलेंगे कुछ रहस्य बॉलीवुड की मशहूर फैमिली की अनकही कहानी

the roshans Netflix Documentary Trailer Breakdown

the roshans Netflix Documentary Trailer Breakdown:राकेश रोशन और रितिक रोशन के परिवार पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री “द रोशन” जो की नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।

रितिक रोशन जो की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता है,इन्हीं के पिता राकेश रोशन जो अभिनेता के साथ-साथ एक मशहूर निर्देशक भी है और इनके चाचा राजेश रोशन एक संगीतकार हैं पर आप लोग इनके दादा के बारे में नहीं जानते होंगे।

VIDEIO CREDIT Netflix India

‘द रोशन’ के ट्रेलर में हमें शाहरुख खान जो की रोशन फैमिली के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं शाहरुख खान ने रोशन फैमिली के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन,और कोयला बनाई थी।

शाहरुख खान के इस 9 सेकंड की क्लिप को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है जिसमें वह राकेश रोशन की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं आईए जानते हैं कि कैसा है यह ट्रेलर।

कैसा है द रोशन ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में ही बताया गया है रोशन लाल के बारे में रोशन लाल जो कि राकेश रोशन के पिता है और रितिक रोशन के दादा। राकेश रोशन के पिता रोशन लाल का जन्म गुजरांवाला में हुआ था।

ट्रेलर में आशा जी रोशन फैमिली के बारे में बात करती दिखाई जा रही है। रितिक रोशन के दादा का जन्म पंजाब गुजरांवाला में हुआ था। जो की अब पाकिस्तान का हिस्सा है शो में रोशन लाल नागरथ के बारे में वह जानकारी मिलेगी जिससे हम अनजान हैं।

the roshans Netflix Documentary Trailer Breakdown

PIC CREDIT INSTAGRAM

शायद आप लोगो में बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि ऋतिक रोशन के दादा ने ही जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा को में अपना म्यूजिक दिया था द रोशन नाम की यह डॉक्यूमेंट्री को प्रोड्यूस कर रहे हैं राकेश रोशन और शशि रंजन और इसे डायरेक्ट किया है शशि रंजन ने अब यह देखना बड़ा मजेदार रहेगा कि वह कौन कौन सी परते है जो हमें इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से खुलती नज़र आएगी ।

रोशन लाल नागरथ

रोशन लाल नागरथ राकेश रोशन के पिता और ऋतिक रोशन के दादा थे इनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में 14 जुलाई 1917 को हुआ था।इन्होने उत्तर प्रदेश के लखनऊ आगरा से संगीत सीखा और अलाउद्दीन खान के नेतृत्व में सरोज वादक बने।

1948 में रोशन काम की तलाश में मुंबई आये और आते ही इनको ” नेकी और बदी” नाम की फिल्म मिली ,पर दुर्भाग्य वश यह फिल्म इतनी चली नहीं।1950 में आते-आते रोशन ने मोहम्मद रफ़ी के साथ काम करना शुरू किया। इसके बाद से ही इनके द्वारा दी गयी म्यूज़िक के सभी गाने एक के बाद एक हिट होने लगे जिनमे से थे-

जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात
अब क्या मिसाल दूं
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
जो बात तुझमें है
लागा” चुनरी में दाग
रहें ना रहें हम

साल 1967 में रोशन जी की मर्त्यु हो गयी

राकेश रोशन

राकेश रोशन प्रतिभावान अभिनेता के साथ डायरेक्टर और निर्देशक भी है। इनका जन्म 6 सिप्टेम्बर 1949 को हुआ था। पिता की वजह से राकेश रोशन को भी बचपन से ही फ़िल्मी दुनिया से लगाव था। जब राकेश रोशन का जन्म हुआ तब इनके पिता की आर्थिक हालत बहुत नाज़ुक थी ये मुंबई के वर्सोवा में एक गैराज में रहा करते थे।

धीरे-धीरे दिन बदले इनके पिता की आकस्मिक मौत की वजह से राकेश रोशन को अपनी पढ़ाई को बीच में ही रोकना पड़ा। इनके भाई राजेश रोशन छोटे थे तब परिवार की ज़िम्मेदारी इनके कंधो पर आगयी।

तब इन्होने असिस्टेंस डायरेक्टर के रूप में कुछ टाइम काम किया इसके बाद इन्होने एक्टिंग में अपने कदम जमाये पर एक्टिंग में कुछ ख़ास न कर पाने की वजह से राकेश ने प्रोडूसर बनने की सोची आप के दीवाने नाम की फिल्म को प्रोडूस भी किया पर फिल्म ने उतना कमाल नहीं किया।

इसके बाद राकेश रोशन ने डायरेक्शन में क़दम रक्खा तब इन्होने अपनी पहली फिल्म खुदगर्ज डायरेक्ट की किस्मत ने साथ दी और खुदगर्ज हिट रही इसके बाद से राकेश रोशन जो आगे बड़े तो फिर कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

राकेश रोशन ने अपने बेटे की पहली फिल्म “कहो न प्यार है बनायीं” और यह सुपर डुपर हिट रही जिसने फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा सुपरस्टार दिया। इसी तरह के आपको और भी रोचक बाते रोशन फैमिली के बारे में जानने को मिलेगी जिसे 17 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

किष्किन्धा काण्डम् को पीछे छोड़ती आसिफ अली की यह मर्डर मिस्ट्री जानिए

Ek Farzi Love Story:सोशल मीडिया से शुरू हुई फर्जी लव स्टोरी के मज़ेदार कॉन्सेपट को फॉलो करती एम एक्स प्लेयर की नई मिनी सिरीज़।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment