Lockerbie review hindi:लोकरबी डेविड हैरोवर द्वारा बनायी गयी एक ऐटलैंटिक ड्रामा सीरीज़ है।जिसे 2025 जनवरी के महीने में रिलीज़ किया गया था जो की जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेफार्म पर हिंदी में पांच एपिसोड के साथ उपलब्ध करवा दिया गया है।
यह सीजन यहीं पर कम्प्लीट कर दिया गया है इसकी और सीजन आगे आती नज़र नहीं आने वाली।सीरीज की कहानी असल ज़िंदगी पर आधारित है,जिसको एक किताब का रूप दिया है और इसका नाम है “The Lockerbie Bombing: A Father’s Search for Justice by Jim Swire” आइये जानते है कैसा है यह शो क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहियें।
PIC CREIDT X
कहानी
ब्रटिश इतिहास का सबसे भयानक दिन था जब 1988,21 दिसम्बर को एक जहाज़ ‘हीथ्रो’ एयरपोर्ट से उड़ान भरता है। बस थोड़े समय के बाद ही यह प्लेन लोकरबी जो की स्पेन का एक छोटा सा शहर है उसके ऊपर जाकर क्रेश हो जाता है।
प्लेन में सवार पसिंजर से लेकर क्रू मेंबर जमीन पर 11 लोग सहित टोटल २70 देशी विदेशी और जवानो और बच्चो की मौत हो जाती है। इस हादसे ने ब्रिटेन के साथ दुनिया के सभी देशो को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था।
आगे कहानी की रूप रेखा डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी बेटी भी इस प्लेन हादसे में मारी जाती है।अब यह डॉक्टर अपनी बेटी की मौत के इंसाफ के लिए लड़ता है। सीरीज के पहले आठ मिनट में दिखायी जाने वाली सभी चीज़े दिल दहला कर रख देती है।
शो में जिस तरह से लोकरबी शहर पर क्रेश जहाज का मलबा गिरता है ,लोगो को पता नहीं है के ये सब क्या हो रहा लोग इधर उधर भाग रहे है एक छोटे बच्चे के घर पर भी प्लेन का मलबा गिरता है और इसके माँ बाप भी इस मलबे में दब कर अपनी जान दे देते है अगर दिल कमज़ोर है
तो इस सीन को झेलना आसान नहीं है। पहले एपिसोड की तुलना में दूसरा और तीसरा एपिसोड थोड़ा एक्ससाइटिंग नहीं लगता। पर दूसरे और तीसरे एपिसोड के बाद चौथा और पांचवा एपिसोड फिर से इंगेज करके रखता है।
शो को जिस तरह से प्रजेंट किया गया है कोई कितना भी सख्त दिल इंसान क्यों न हो फिर भी यह भावुक कर सकता है ऐसा लगता है के अगर हमारा कोई अपना इस तरह की दुर्घटना में मर जाता तब जो हमें फील होता है वही इस शो को देख कर फील होता है।
इस प्लेन हादसे में हमें लीबिया के कुछ मसलो के साथ भारतीय तीन लोग भी सवार होते है इनकी भी इसी हादसे में मौत हो जाती है।
प्रदर्शन
शो में हमें वैसे तो सभी का प्रदर्शन शानदार दीखता है पर सबसे अच्छा काम जिम स्वेयर के रूप में कॉलिन फ़र्थ कैथरीन मैककॉर्मैक – जेन स्वेयर सैम ट्रॉटन – मरे गुथरी के रूप में देखने को मिलता है। सभी एक्टर अपनी एक्टिंग से सीरीज को असल ज़िंदगी की घटना दखाने में पूरी मदद की है।
निर्देशन और सिनेमाटोग्राफी
सीरीज का निर्देशन किया है “डेविड हैरोवर” ने , जिन्होंने इससे पहले भी बहुत सी बायग्राफिकल सीरीज पर काम किया है लॉकरबि में इनके द्वारा किया गया निर्देशन यह प्रूफ करता है के डेविड हैरोवर अपने काम में किसी प्रोफ़ेसर से कम नहीं है।इन्होने अपने टैलेंट से कहानी को इस तरह से दिखाया जो की हमें 1988 में लेजाकर खड़ा कर देता है।
तकनीकी पहलू
सीरीज की सिनेमाटोग्राफी अच्छी है इसके साथ ही हर सीन को और भी प्रभावी बनाने में जिस तरह से बीजीएम की मदद ली गयी है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है ,वीएफएक्स ठीक ठाक है पर इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।
जब प्लेन आसमान में क्रेश होता है तब उसको बम की तरह उड़ता दिखाया जाता है अगर इसे थोड़ा और ढंग से दिखाते तो दर्शक और अच्छे से इस दर्शय को फील कर सकते थे।
पॉज़िटिव पॉइंट
कहानी जो की शुरू से लेकर आखिर तक आपको बांध कर रखती है हर एक एपिसोड को देखने के बाद दूसरा एपिसोड देखने की उत्सुकता बनी रहती है प्रोडक्शन वैलु अच्छी है जो की पुरे शो को देख कर ही पता लगता है सभी कैरेक्टरों की अच्छी एक्टिंग इसे और भी प्रभावशाली बनाती है।
निगेटिव पॉइंट
निर्देशक ने फिल्म को अच्छे से रिसर्च कर के बनाया है पर फिर भी कुछ तथ्यों को पूर्ण रूप से नहीं दिखाया जा सका ,जिसे देख कर लगता है के इसे थोड़ा संतुलन रख कर ही बनाया गया है।
क्यों देखे यह फिल्म
अगर आप असल ज़िंदगी पर आधारित आतंकवाद पर आधारित फिल्म देखना पसंद करते है तो यह आपके लिए मस्ट वाच फिल्म बनती है जिसे आप एक बार तो देख ही सकते है यह आपका पूरा टाइम डिजर्व करेगा ।
निष्कर्ष
सीरज अपनी कहानी के बल पर पूरी फिल्म से किसी को भी बांध कर रख सकती है और सबसे अच्छी बात यह है के सीरीज को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.8 की रेटिंग मिली है हमारी तरफ से इस सीरीज को दिए जाते है पांच में साढ़े तीन स्टार
READ MORE
Toxic Teasure review:आखिर क्यों अश्लील कहा जा रहा है
Nishabdham: हॉरर इतनी की नींदें उड़ा दे, आर.माधवन की शैतान जैसी बेस्ट परफार्मेंस।