अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज़ ‘आगरा अफ़ेयर’ को आज 8 जनवरी 2025 के दिन रिलीज़ किया गया है। जिसमें टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे, और हर एक की लेंथ 25 से 30 मिनट की है। बात करें सीरीज़ के जॉनर की यह रोमांटिक ड्रामा की कैटेगरी में आता है। जिसके मुख्य किरदार में आकाश दहिया नज़र आते हैं जिन्हें आपने इससे पहले: रफ़ू चक्कर,अफ़सोस और दिल्ली क्राइम जैसे शोज़ में देखा होगा। साथ ही यह बहुत सारी फ़िल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं जिनमें साल 2015 में आई फ़िल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स शामिल है।
कास्ट-
आकाश दहिया,हर्षिता शेखर गौड़, प्रतीक पचौड़ी, दिवाकर ध्यानि।
डायरेक्टर-
मंदार कुरुन्दकर।
कहानी का सार-
वेब सीरीज़ की कहानी आगरा के ‘ताजगंज’ इलाके से शुरू होती है। जहां पर ‘राकेश’ अपना होटल ‘आलीशान’ चलाते हैं। जिनके पिता की आख़िरी इच्छा थी की होटल आलीशान इस इलाके में सबसे प्रसिद्ध बन सके, हालांकि ऐसा हो ना सका और वह चल बसे।
अब राकेश जी ने अपने होटल की कमान अपनी तीसरी पीढ़ी यानी अपने बेटे आकाश (आकाश दहिया) के हाथों में सौंप दी है। जिसे आकाश और उसका दोस्त ‘कुक्की’ (प्रतीक पचौड़ी) मिलकर चलाते हैं। हालांकि इस होटल के हालात कुछ ख़ास नहीं होते।
जिसका कारण ओल्ड मॉडल इंटीरियर और पुराने ढर्रे पर चलना था। पर तभी एक दिन ‘तन्वी’ (हर्षिता शेखर गौड़) राकेश से टकराती है,जो कि पेशे से एक गवर्नमेंट ऑथराइज़्ड गाइड है,और दिल्ली से बिलॉन्ग करती है,प्रेज़ेंट टाइम में आगरा में रहकर ही जॉब कर रही है।
तन्वी के एक इंटरनेशनल क्लाइंट की होटल बुकिंग कैंसिल हो जाने से ताजमहल के इर्द-गिर्द होटल की तलाश में निकलती है जहां पर उसकी नज़र होटल आलीशान की ओर जाती है। राकेश और तन्वी मिलकर इस क्लाइंट को हैंडल करते हैं और आगे चलकर साथ मिलकर ‘पार्टनरशिप’ का प्लान बनाते हैं।
जिससे इनके होटल आलीशान की गाड़ी तेज़ रफ़्तार से चल पड़ती है, कहानी में आगे मेघा की एंट्री भी होती है जो कुक्की की गर्लफ्रेंड की दोस्त है। इसके बाद बहुत सारे इंटरेस्टिंग मोड़ देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज़।
शो के तकनीकी पहलू-
कहानी में जिस तरह का बैकग्राउंड म्यूज़िक इस्तेमाल किया गया वह काफ़ी सटीक है। बात की जाए इसकी सिनेमैटोग्राफ़ी की तो वह बढ़िया है। सीरीज़ में कई बार ताजमहल के शॉट्स को कैमरे में उतारा गया,जो कि काफ़ी वाइड एंगल है, वह भी इसकी स्क्रीन प्रेज़ेंस को और भी बढ़िया बनाता है।
सीरीज़ की कमियां-
शो में कोई भी शॉकिंग एलिमेंट नहीं डाला गया।
जिससे इसकी कहानी को और भी ज़्यादा इंगेजिंग बनाया जा सकता था। किरदारों के बीच प्यार में जुड़ाव थोड़ा कम महसूस होता है, यह भी सीरीज़ की एक बड़ी कमी है।
वेब सीरीज़ के लूप होल-
कहानी में दिखाया गया होटल काफ़ी पुराना है,जिस कारण इसमें कस्टमर्स की हमेशा तंगी रहती है। पर जिस तरह से होटल के लुक को दिखाया गया, वह देखने में बिल्कुल भी पुराना नहीं लग रहा।
साल 2010 में आई बॉलीवुड फ़िल्म बैंड बाज़ा बारात जिसके मुख्य किरदार में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह नज़र आए थे, इस वेब सीरीज़ की कहानी कुछ उसी तरह की मिलती जुलती सी लगती है।
शो की अच्छी चीजें-
तन्वी के किरदार में दिखाई गई एक्ट्रेस ‘हर्षिता गौड़’ स्क्रीन पर काफ़ी ख़ूबसूरत लगने के साथ-साथ इनोसेंट भी नज़र आती है, जिससे शो को देखने में दर्शकों की दिलचस्पी और ज़्यादा बनी रहती है। सीरीज़ को ज़्यादा लंबा नहीं रखा गया मात्र 6 एपिसोड में ही ख़त्म कर दिया है।जो कि देखने वाली ऑडियंस के लिए काफ़ी बढ़िया रहेगा।
बुलेट प्वाइंट-
वेब सीरीज़ में अरिजीत सिंह के गाने ‘फिर और क्या चाहिए’ का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया। जिसे देखकर आपका मूड काफ़ी रिफ़्रेशिंग हो जाएगा।
निष्कर्ष-
अगर आप प्यार ड्रामा और रोमांस से जुड़ी हुई फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो यह वेब सीरीज़ सिर्फ़ आपके लिए है। सीरीज़ को सिर्फ़ 6 पार्ट में ही ख़त्म कर दिया गया है। जिसके कारण आपको इसे देखने में अपना ज़्यादा वक़्त नहीं देना होगा। क्योंकि इसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया है। जिस कारण आप इसे बिल्कुल मुफ़्त में देख सकते हैं।
READ MORE