अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और आने वाली सभी फिल्मों के मजे लेना चाहते हैं, तो जरूर आपने किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले रखा होगा।
लेकिन ज्यादातर सब्सक्राइबर्स अपने पूरे प्लान का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स के लिए हॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको एंटरटेनमेंट का जो एक्सपीरियंस मिलेगा, उससे सब्सक्रिप्शन का पूरा पैसा वसूल हो जाएगा।
आईए जानते हैं मस्ट वॉच रिकमेंडेड हॉलीवुड मूवीज ऑन प्राइम वीडियो की पूरी लिस्ट के बारे में। इस आर्टिकल में रिकमेंड की जाने वाली सारी हॉलीवुड फिल्में आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगी।
1- डोरा एंड द लॉस्ट सिटी ऑफ गोल्ड
अगस्त 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म डोरा नाम की एक लड़की की कहानी आपको दिखाती है, जिसके साथ उसका एक मंकी भी होता है। हॉलीवुड की यह फिल्म उस कैटेगरी में आती है, जिसे अगर आप एक बार देख चुके हैं, तो दोबारा भी देख सकते हैं, यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी। बात करें अगर कहानी की, तो डोरा नाम की लड़की के माता-पिता एक लॉस्ट सिटी को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं, जो पूरी तरह सोने से भरी हुई है।
कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा, जब डोरा को भी कुछ किडनैपर्स किडनैप कर लेते हैं, क्योंकि उसके पास एक ऐसा नक्शा है, जिसकी मदद से वह उस खजाने तक पहुंच सकती है, जिसकी तलाश में उसके मां-बाप गए हुए हैं। किडनैपर्स डोरा से उस नक्शे को हासिल करने के लिए उसे किडनैप कर लेते हैं।
6.1 रेटिंग वाली ये फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
2- बैंडिट
2022 में रिलीज हुई यह फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म, प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में उपलब्ध मस्ट वॉच कैटेगरी में आने वाली है। अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं, जिसे देखकर आपको मजा आए, तो आप इसको देख सकते हैं, जिसमें आपको एक ऐसे हीरो की कहानी देखने को मिलेगी, जो एक लुटेरा बन चुका है। अगर आपको हाइएस्ट फिल्में देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है।
3- रोड हाउस
मार्च 2024 में रिलीज हुई जेक गिलेनहाल की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसमें आपको एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसकी फाइनेंशियल कंडीशन एकदम से खराब हो जाती है और वह एक अच्छी जॉब की तलाश में होता है। हीरो की यह तलाश तो खत्म होती है, जब उसे एक बाउंसर की जॉब मिल जाती है।
अपनी जॉब को करते हुए एक दिन उसका सामना फिल्म के विलन से होता है, जिसे बहुत ही पावरफुली प्रेजेंट किया गया है। विलन एक एमएमए फाइटर है। फिल्म की स्टोरी और दमदार एक्शन फिल्म के प्लस पॉइंट हैं, जिसकी वजह से आपको यह जरूर देखनी चाहिए। 6.2 रेटिंग के साथ आप इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देख सकते हैं।
4- ब्लिंक ट्वाइस
2024 में रिलीज हुई थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म, जिसे देखने के लिए 1 घंटा 54 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है, जो पैसे की ताकत से पागल हो चुका है। एक अमीरजादे की कहानी दिखाने वाली, जो थोड़ा सा साइको टाइप है।
कहानी स्लेटर किंग की है, जो वेट्रेस फ्रीडा को अपने आउटहाउस पर बुलाता है। उसके बाद कुछ बड़े-बड़े राज उस आउटहाउस से जुड़े हुए सामने आते हैं, जो आपको बुरी तरह से चौंका देंगे। कहानी में एडल्ट कंटेंट को भी डाला गया है, तो आप इसे फैमिली के साथ न देखें। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म हिंदी डब में आपको देखने को मिल जाएगी।
5- ग्रीन जोन
2010 में आई ये एक एक्शन वॉर फिल्म है, जिसकी कहानी 2006 की नॉन-फिक्शन किताब, इंपीरियल लाइफ इन द एमराल्ड सिटी से प्रेरित है। फिल्म में दिखाया गया है, कि कैसे 2003 में इराक पर हमले के बाद बगदाद के ग्रीन जोन में रहने वालों के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ा था। इसके डायरेक्टर हैं पॉल ग्रीनग्रास और कहानी लिखी है ब्रायन हेल्गलैंड ने। यह आपको एक्शन वॉर जोनर का एक अलग मजा देगी, जो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE