कभी ऐसा समय था जब टीवी सीरियल के बहुत फैंस थे, पर इस समय परवान चढ़ रहे हैं पाकिस्तानी ड्रामे, जिसे सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया, दुबई, सऊदी, लंदन और अमेरिका जैसे कई देशों से लोग देख रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कुछ ऐसे पाकिस्तानी ड्रामों की जो सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि यह ड्रामा आप कब और कहाँ देख सकते हैं।
बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा
वैसे तो पाकिस्तानी इंडस्ट्री में कई सारे ड्रामे टेलीकास्ट किए जा रहे हैं, पर हम आपको कुछ सिलेक्टेड ड्रामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
1- मेरे हमसफ़र
हानिया आमिर और फरहान सईद का यह पाकिस्तानी ड्रामा 30 दिसंबर 2021 से एआरवाय डिजिटल पर प्रसारित किया गया और अब यह यूट्यूब के एआरवाय डिजिटल पर फ्री में उपलब्ध है। इस ड्रामे के टोटल 40 एपिसोड हैं।
इस ड्रामे में हाला (हानिया आमिर) और हमज़ा (फरहान सईद) की लव स्टोरी दिखाई गई है। हाला के पिता विदेश में रहते हैं और अपनी बेटी को अपने भाई के पास छोड़ जाते हैं, जहाँ उसकी ताई उसपर जुल्म करती है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हाला का चचेरा भाई हमज़ा अपनी पढ़ाई पूरी करके घर वापस आता है और फिर कहानी में काफ़ी ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं।
जिसमें कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि हमज़ा घरवालों को बिना बताए हाला से शादी कर लेता है। बिना प्यार की इस शादी में धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार होता है। यह ड्रामा काफ़ी अच्छा है और इमोशन से भरपूर है, आप इसे देख सकते हैं।
2- सुनो चंदा
30 एपिसोड का यह पाकिस्तानी ड्रामा काफ़ी ज्यादा हिट हुआ। इसका पहला सीजन 17 मई 2018 को आया और दूसरा सीजन मई 2019 में आया, जिसमें 31 एपिसोड हैं। इस ड्रामे के दोनों सीजन यूट्यूब चैनल हम टीवी पर उपलब्ध हैं।
बात करें कहानी की तो यह एक जॉइंट फैमिली पर आधारित है, जिसमें फरहान सईद और इक़रा अज़ीज़ मुख्य भूमिका में हैं। वह दोनों चचेरे भाई-बहन हैं और बचपन से उनकी शादी फिक्स है। उसके बावजूद दोनों की एक मिनट नहीं बनती। प्यार, मोहब्बत और नोकझोंक के साथ इस ड्रामे में कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा।
3- कफ़्फ़ारा
कफ़्फ़ारा में अली अंसारी (सलार) और लायबा खान (सितारा) ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह ड्रामा हर पल जियो ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फ्री में उपलब्ध है। इस ड्रामे की कहानी सितारा, जो बिन माँ-बाप की बेटी है, उसके इर्द-गिर्द घूमती है। यह अपनी ताई के पास रहती है।
चाचा, बुआ, सभी रिश्तेदारों के बावजूद वह अकेला महसूस करती है। पर फिर भी हर समय चहकती रहती है। सलार, सितारा के घर के एक फंक्शन में उसके फुप्पो के बेटे के दोस्त के रूप में शामिल होता है, पर यह किसी को नहीं पता कि सलार बहुत अमीर खानदान से है। सितारा और सलार की नोकझोंक प्यार में बदल जाती है और आगे कहानी काफ़ी इंट्रेस्टिंग मोड़ लेती है।
4- इश्क़ मुरशिद
बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा की लिस्ट में इश्क़ मुरशिद का नाम भी शामिल है, जिसमें मुख्य भूमिका में बिलाल अब्बास खान (शाहमीर) और दुर्र-ए-फिशान सलीम (शिब्रा) हैं। जहाँ एक तरफ शिब्रा एक समझदार और खुद्दार लड़की है और एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है,
वहीं दूसरी तरफ है शाहमीर, जो एक बहुत अमीर आदमी का बेटा है। शिब्रा और शाहमीर की मुलाकात एक शादी फंक्शन में होती है। वहाँ शाहमीर को देखकर ही वह दिल दे बैठता है और उसे शिब्रा की दोस्त से पता चलता है कि वह अमीर लोगों को पसंद नहीं करती। तो शाहमीर भेष बदलकर आम आदमी का रूप लेकर शिब्रा के पिता के दफ्तर में काम करने लगता है
और शिब्रा को पाने की हर मुमकिन कोशिश करता है। अब शिब्रा को भी शाहमीर से मोहब्बत हो जाती है, पर जब शिब्रा को हकीकत पता चलेगी तो क्या होगा, यह देखने के लिए आप इस ड्रामे को यूट्यूब के चैनल हम टीवी पर देख सकते हैं।
5- प्यार के सदक़े
प्यार के सदक़े एक प्यारा सा ड्रामा है, जिसमें युमना ज़ैदी ने एक भोली-भाली लड़की महजबीन का किरदार निभाया है, जो एक साधारण परिवार से है। उसे दुनिया की कोई समझ नहीं है और वह बच्चों जैसी हरकतें करती है,
जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बिलाल अब्बास खान हैं, जिन्होंने अब्दुल्ला का किरदार निभाया है, जो एक हाई एजुकेटेड अमीर परिवार से है। वह बहुत शांत और शर्मीले नेचर का है, साथ ही वह हकलाता भी है, पर काफी समझदार है।
जब यह दोनों मिलते हैं तो एक अलग ही मंजर देखने को मिलता है। ड्रामे में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि दोनों की शादी हो जाती है। यह शादी कैसे होती है और शादी के बाद महजबीन कैसे रहती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। अगर आप भी यह ड्रामा देखना चाहते हैं तो यूट्यूब के हम टीवी चैनल पर यह मुफ्त में उपलब्ध है। इस ड्रामे के टोटल 30 एपिसोड हैं।
READ MORE







