वैसे तो संचिता एक बहुत बड़ी सुपरस्टार बन गई हैं, पर जब बात आती है उनकी पसंद या नापसंद की, तो उनकी पसंद में सादगी झलकती है। जैसे कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने सब्सक्राइबर्स से बात करने के दौरान कुछ खुलासे किए।
जब उनसे पूछा गया आपका फेवरेट फूड क्या है, तो संचिता ने खुलकर बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा खाने का शौक नहीं, और वह खाने में दाल, चावल, दही और चोखा पसंद करती हैं, जो कि उनका फेवरेट फूड है। साथ ही उनसे पूछा गया उनका फेवरेट कलर, तब उन्होंने लाल रंग को चुना।
एक वीडियो के कितने पैसे लेती हैं
टिकटॉक से शौकिया वीडियो बनाने के सफर से जहां आज यह संचिता का प्रोफेशन हो गया है। वह अपनी रील्स और वीडियोज से काफी सारे पैसे कमा रही हैं। जिनमें शॉर्ट रील्स हों, ब्रांड प्रमोशन या फिर यूट्यूब वीडियोज, हर तरह से वे अच्छी कमाई कर रही हैं।
हालांकि इसमें उनकी फिल्मों और वेब सीरीज से हुई कमाई शामिल नहीं है। इनसे एक वीडियो के दौरान जब पूछा गया कि वह हर महीने कितना कमाती हैं, तो उन्होंने खुलासा किया कि वह प्रति शॉर्ट वीडियो ₹50000 लेती हैं।
पहली फिल्म के दौरान धड़कनें हुईं तेज
टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर एक छोटे से मोबाइल से शॉर्ट वीडियो बनाने वाली संचिता को अचानक एक फिल्म ऑफर हुई, वह भी उनकी भाषा से बिल्कुल अलग, एक तेलुगु भाषा की फिल्म थी। उन्होंने इस गोल्डन चांस को जाने नहीं दिया और अपनी मां के साथ हैदराबाद के लिए निकल गईं।
संचिता एक इंटरव्यू में बताती हैं, वे हमेशा अकेले में ही वीडियो शूट किया करती थीं। जब वह पहली बार फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने आईं, तब बहुत सारे लोगों को देखकर घबरा गईं, और नर्वस होने के कारण उनकी धड़कनें काफी तेज हो गईं। उनकी मां ने पहली बार यह चीज नोटिस की और कहा कि तुम बहुत डर गई थीं। हालांकि धीरे-धीरे वे इस चीज की आदी हो गईं और पूरी फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की।
कौन सी डिग्री कर रही हैं संचिता
वीडियो बनाने और एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं, जो कि अधिकतर लोग नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि वह बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कर रही हैं। संचिता एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी तेज हैं। वे बचपन से ही अपने स्कूल में काफी सारी एक्टिविटीज में हिस्सा लिया करती थीं। और अपने क्लास के उन चुनिंदा बच्चों में शामिल थीं, जो हमेशा आगे रहते थे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Paani Movie OTT: इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब ओटीटी पर कर रही है धूम