चिड़िया उड़ की कहानी पूरी तरह से वेश्यावृत्ति के दलदल में लिप्त लोगों के जीवन को दर्शाती है। जिसके मास्टरमाइंड जैकी श्रॉफ हैं। जो इस कारोबार को मैनेज करते हैं। सिकंदर खेर पेशे से बॉक्सर हैं और कहानी में आगे किस तरह से सिकंदर की जिंदगी जैकी श्रॉफ से आकर टकराती है और उसके बाद कहानी में क्या-क्या नए मोड़ आते हैं, उन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह सीरीज।
रिलीज डेट
सोशल मीडिया की मानें तो पहले इस वेब सीरीज को 30 दिसंबर 2024 के दिन नए साल के एक दिन पहले रिलीज किया जाना था। पर कुछ कारणों से इसे थोड़ा टाल दिया गया, जिससे अब यह फरवरी 2025 के अंत तक देखने को मिल सकती है।
जैकी श्रॉफ की निगेटिव रोल वाली फिल्में
इससे पहले जैकी बहुत सारी फिल्मों में अलग-अलग रोल कर चुके हैं, हालांकि इससे पहले इन्होंने विलेन के रोल बहुत कम ही किए हैं। हालांकि मिशन कश्मीर, साहो और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में इससे पहले वे निगेटिव रोल दे चुके हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार जैकी श्रॉफ चिड़िया उड़ के साथ क्या कमाल दिखा पाते हैं।
कितने एपिसोड होंगे रिलीज
जियोहॉटस्टार पर अभी तक जितने भी शो रिलीज किए गए, सभी के सारे एपिसोड्स को एक साथ ही लाइव कर दिया जाता है। ऐसे ही इस बार भी अनुमान है कि इसके सभी पार्ट्स एक साथ एक ही दिन पर देखने को मिल सकेंगे।
READ MORE