Summer Strike Series Hindi Review:समर स्ट्राइक नाम की कोरियन वेबसिरिज जो की 27 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी। अभी तक नेटफ्लिक्स पर अपनी ओरिजिनल भाषा में उपलब्ध है। यह वेब सीरीज “मुझे कुछ भी करने का मन नहीं है” पर आधारित है जिसमे टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलते हैं।
कहा देखे हिंदी में
एयरटेल स्ट्रीम पर हिंदी के साथ-साथ तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम,बंगला,मराठी भाषा में कंटेंट देखने को मिलते हैं। इसकी साझेदारी सन नेटवर्क से है जो कि दक्षिण भारत का एक बड़ा टीवी नेटवर्क है। अब एयरटेल स्ट्रीम कुछ ऐसे कोरियन ड्रामा हिंदी में उपलब्ध करा रहा है जैसे कि गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स,अनलॉक माय बॉस के साथ ही अब ‘समर स्ट्राइक” सीरीज को हिंदी डब्ड भाषा में रिलीज कर दिया गया है।
सीरीज में आपको टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे पर इन 12 एपिसोड को आधा करके 24 भागों में बांट दिया गया है तो अब यह शो आपको 24 पार्ट में देखने को मिलेगा। आईएमडीबी की तरफ से 7. 8 की रेटिंग दी गई है यह एक रोमांटिक ड्रामा होते हुए भी बाकी रोमांटिक ड्रामा से थोड़ा अलग दिखाई पड़ता है।
कहानी
कहानी आधारित हैली यो-रियूम के किरदार पर जिसका हाल ही में अभी बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है। और इसी दौरान उसकी मां की भी मृत्यु हो जाती है। तब इस समय यह बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है। इन्ही सब परेशानियों के चलते यह सियोल को छोड़ने का निर्णय लेती है। और एक गांव में रहने चली जाती है इस गांव में एक लाइब्रेरी होती है इसी लाइब्रेरी को वह रहने के लिए चुनती है।
इस लाइब्रेरी का जो केयरटेकर है वही इस सीरीज का हीरो होता है। जो कि कुछ पर्सनल फैमिली प्रॉब्लम की वजह से शहर की जिंदगी को छोड़कर गांव में बस जाता है। सीरीज में रोमांस के बीच एक मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलती है। अब यह मर्डर मिस्ट्री क्या है और किस तरह से इसको सॉल्व किया जाता है यही सब आपको इस पूरी सीरीज को देखकर जानना होगा।
पॉजिटिव नेगेटिव पॉइंट
शो की कहानी में कुछ नया पन न होते हुए भी इसे काफी इंटरेस्टिंग ढंग से प्रेजेंट किया गया है। यह एक लाइट हार्टेड कहानी है। जिसके सभी कैरेक्टर इसको और भी प्रभावी बनाता है। शो में दिखाई जाने वाली मर्डर मिस्ट्री आपका पूरी तरह से शो में इंटरेस्ट बनाए रखता है।
पूरे शो की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही खूबसूरत है जिसमें हमें कोरिया के एक छोटे से गांव की खूबसूरती की एक झलक देखने को मिलती है कहीं-कहीं पर यह ड्रामा थोड़ा दबा सा महसूस होता है पर ओवरऑल अगर देखा जाए तो यह एक बार देखने लायक है।
सीरीज के नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो शो का मेंन कैरक्टर मैं “सी-वान “एक बहुत इंटेलिजेंट लड़का है पर फिर भी यह न जाने क्यों बेवकूफी भरे काम करता है। शो में दिखाया गया रोमांस उतना ज़ादा तो नहीं दिखाया जाता है पर आप इसे दिल से फील कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आपके पास इस वीकेंड देखने को कुछ भी नहीं है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं शो थोड़ा बड़ा है जिसे आप एक साथ नहीं देख सकते , तो यह अच्छा होगा कि आप इसे कई भागो में देखें। यह सीरीज आपको खुद से पूरी तरह से बांध कर रखती है फिल्मीड्रिप की तरफ से इस कोरियन शो को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार ।
READ MORE
Daaku Maharaaj: बॉबी देओल की पहली तेलुगु फिल्म, रिलीज से पहले ही बटोरे 1 करोड़ व्यूज।
सावले पन के लिए जिसका बनता था मज़ाक़ उसने दी सुपर हिट फिल्मे,बिपासा बसु बर्थडे