किच्छा सुदीप की एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 14 मिनट है। इसका निर्देशन किया है विजय कार्तिकेय ने, जिसका प्रोडक्शन किच्छा क्रिएशन्स के द्वारा किया गया है। इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन बेंगलुरु की एक कंपनी केआरजी स्टूडियोज के द्वारा हुआ है।
बात करें अगर इस फिल्म के कलेक्शन की, तो 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों में 39.1 करोड़ का कलेक्शन किया। बजट के अनुसार इसने रिलीज से अब तक 10 दिनों के अंदर 60% की रिकवरी कर ली है।
मैक्स फिल्म हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज
हिंदी दर्शक कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म के हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज के लिए इंतजार में हैं। दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कब इस फिल्म को हिंदी डब के साथ ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।
आमतौर पर कन्नड़ फिल्में थिएटर में रिलीज होने के बाद 6 से 8 हफ्तों के बाद साउथ लैंग्वेज में ओटीटी पर प्रीमियर की जाती हैं। साउथ लैंग्वेज के सभी राइट्स को एक्वायर किया है, जिसे 28 करोड़ में जी5 ने खरीदा है। साउथ लैंग्वेज में तो यह फिल्म आपको फरवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल जाएगी।
मैक्स फिल्म हिंदी डब्ड रिलीज डेट
अभी इस फिल्म की हिंदी डबिंग नहीं की गई है। इसके राइट्स को खरीदा है बिफोर यू मूवीज ने, जिसके द्वारा ही इसकी हिंदी डबिंग करवाई जाएगी।
जब किसी फिल्म को बिफोर यू मूवीज खरीदता है, तो उस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के बजाय वह सबसे पहले फिल्म का टीवी प्रीमियर करता है। तो इस फिल्म का प्रीमियर आपको जी सिनेमा पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा। इसके बाद ही मैक्स फिल्म का हिंदी डब ओटीटी प्रीमियर किया जाएगा।
ओटीटी रिलीज के कुछ महीने बाद यह फिल्म आपको बिफोर यू के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
अभी अगर आपको इस फिल्म के हिंदी डब का इंतजार है, तो कुछ दिनों के बाद यह फिल्म आपको जी सिनेमा के टीवी चैनल पर देखने को मिलेगी, उसके बाद ही इसका ओटीटी प्रीमियर हिंदी में किया जाएगा।
कैसी है मैक्स
किच्छा सुदीप को हमारे हिंदी दर्शकों ने पहली बार मक्खी फिल्म में देखा था। इसके लिए इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद से ही वो एक के बाद एक सुपर डुपर हिट फिल्में देते रहे हैं।
कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो काफी समय के बाद काम पर वापस लौटता है और जैसा कि इसकी आदत है, आते ही यह एक बड़े राजनेता के साथ उलझ जाता है।
फिल्म के निर्देशक और लेखक की बात की जाए, तो वो हैं विजय कार्तिकेय। इसके सभी किरदारों ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है, जो कि इसकी स्टोरी लाइन को और भी प्रभावी बनाता है।
कहानी आपको ‘कैथी’ और अजय देवगन की ‘भोला’ फिल्म जैसी लगती है। दोनों की कहानी एक रात की है, वैसे ही इसकी कहानी भी एक रात की है।
स्क्रीनप्ले, बीजीएम, सिनेमैटोग्राफी बहुत बढ़िया है। फिल्म में कुछ निगेटिव प्रॉब्लम भी हैं, जैसे कि दिखाया गया आइटम सॉन्ग और डबिंग, पर इन सब को किनारे रखते हुए इसका पार्ट 2 भी हमें जल्द ही देखने को मिलेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
9 10 January Upcoming Movies: नए साल के पहले हफ्ते, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है ये फिल्में