नोहा और निक की कहानी का नया मोड़ जल्द ही देखने को मिलेगा हिंदी में

Our Fault HINDI Release date

Our Fault HINDI Release date:योर फॉल्ट 27 दिसंबर 2024 को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दी गई थी और इसको देखने वालों के द्वारा इसके प्रति बहुत पॉजिटिव रिव्यु निकल कर आए थे। यह एक स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें हमें नोहा और निक की कहानी देखने को मिलती है।

अगर आपने इस फिल्म को देखा होगा तो आप जानते होंगे कि इसकी एंडिंग बहुत ही इमोशनली थी। अब लोगों को इससे पार्ट 3 का इंतजार है। ये फिल्म एक उपन्यास कल्प तय Culpa tuya पर आधारित है। इस नावेल के आधार पर इसके तीन पार्ट रिलीज किए जाने है। इसके पहले और दूसरे दोनों पार्ट को आप हिंदी डब्ड के साथ प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

माय फॉल्ट पार्ट 3 की कंफर्म रिलीजिंग डेट

माय फॉल्ट पार्ट 3 की कंफर्म रिलीजिंग डेट
इस बार की कहानी में हमें बहुत सा इमोशनली ड्रामा देखने को मिलने वाला है जिस तरह से इसके पार्ट 2 की समाप्ति की गई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसका तीसरा पार्ट 3 और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।

जिस नावेल पर यह फिल्म बेस है अगर उस नावेल को ध्यान से देखा जाए तो उसे तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहले भाग का नाम है माय फॉल्ट दूसरे भाग का योर फॉल्ट और अब जो तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा उसका नाम होने वाला है अवर फॉल्ट

और यह तीसरा पार्ट आपको जून 2021 के महीने में अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होता दिखाई दे सकता है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment