योर फॉल्ट, 27 दिसंबर 2024 को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दी गई थी, और इसे देखने वालों द्वारा इसके प्रति बहुत पॉजिटिव रिव्यू निकल कर आए थे। यह एक स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें हमें नोआ और निक की कहानी देखने को मिलती है।
अगर आपने इस फिल्म को देखा होगा, तो आप जानते होंगे कि इसकी एंडिंग बहुत ही इमोशनल थी। अब लोगों को इसके पार्ट 3 का इंतजार है। ये फिल्म एक उपन्यास “कल्पा तुया” पर आधारित है। इस उपन्यास के आधार पर इसके तीन पार्ट रिलीज किए जाने हैं। इसके पहले और दूसरे दोनों पार्ट को आप हिंदी डब्ड के साथ प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
माय फॉल्ट पार्ट 3 की कंफर्म रिलीजिंग डेट
इस बार की कहानी में हमें बहुत सारा इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिस तरह से इसके पार्ट 2 की समाप्ति की गई है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसका तीसरा पार्ट और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।
जिस उपन्यास पर यह फिल्म आधारित है, अगर उस उपन्यास को ध्यान से देखा जाए, तो उसे तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें पहले भाग का नाम है “माय फॉल्ट”, दूसरे भाग का “योर फॉल्ट”, और अब जो तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा, उसका नाम होने वाला है “अवर फॉल्ट”।
और यह तीसरा पार्ट आपको अप्रैल 2025 के महीने में अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होता दिखाई दे सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Family Matters Review: मस्ट वॉच थ्रीलिंग के ड्रामा,2024 का लेकिन 2025 को बनाएगा यादगार