2024 साउथ इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही कामयाब साल रहा है, जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कारोबार किया है, साथ ही इन फिल्मों ने आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग हासिल की है। ज्यादातर साउथ की फिल्में बेस्ट स्टोरी और बेस्ट प्रोडक्शन वर्क के साथ बनाई जाती हैं, लेकिन ऑडियंस इन फिल्मों की हिंदी डब का इंतजार करती है।
आज इस आर्टिकल में हम ‘आरकेडी स्टूडियोज’ के बारे में बात करेंगे, जिसका काम साउथ की फिल्मों को हिंदी डब करके रिलीज करना होता है। रिवाज़ रमेश दुग्गल की यह कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम करती है। आरकेडी स्टूडियो 2024 में ब्लॉकबस्टर फिल्में हिंदी डबिंग के साथ भारत में लेकर आने वाला है। 2025 में आपको ये सभी ब्लॉकबस्टर फिल्में हिंदी डब में आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएंगी। आइए जानते हैं आरकेडी स्टूडियो की इस लिस्ट में कौन-कौन सी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं?
2025 में यूट्यूब आरकेडी पर आने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट
बैराथी रंगल
इस फिल्म में हमें शिवराजकुमार, राहुल बोस, रुक्मिणी वसंत मुख्य कलाकारों के रूप में नजर आएंगे। आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर जोनर में आती है। फिल्म का बजट 18 से 20 करोड़ का था, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार किया है। साउथ की इस फिल्म का हिंदी डब आरकेडी स्टूडियो के द्वारा किया गया है, जिसे जियोसिनema पर पहले ही रिलीज कर दिया गया था, लेकिन अब यह आपको जल्द ही आरकेडी के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
केए
संदीप और सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म, जिसे हिंदी में लिखा गया है। तेलुगु भाषा की यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। 7.2 स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म में आपको किरण अब्बावरम, अजय, रेडिन किंग्सले आदि कलाकार देखने को मिले थे। 2024 की यह सफल फिल्म भी अब आपको 2025 में आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
देवकीनंदन वासुदेव
2024 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म देवकीनंदन वासुदेव, जिसकी कहानी लिखी है प्रशांत वर्मा ने, और अर्जुन जंडियाला द्वारा इसे सह-निर्देशित किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में मंसा वाराणसी और देवदत्त नागे देखने को मिले थे। 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म भी अब आपको आरकेडी स्टूडियो के द्वारा हिंदी डब में उनके यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
रत्नन प्रपंचा
2021 में रिलीज हुई यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 27 मिनट है, और आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है। कन्नड़ भाषा की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रोहित पडकी। फिल्म में रत्नाकर नाम के किरदार को मुख्य रूप से दिखाया गया है, जिसके चारों ओर फिल्म की कहानी घूमती है। 2024 की यह टॉप रेटेड कन्नड़ फिल्म है, जिसे आरकेडी स्टूडियो के द्वारा हिंदी डब किया गया है, और यह फिल्म आपको आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
ठुकरा के मेरा प्यार
एक्शन और रोमांस से भरी हुई यह फिल्म 9 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी। तमिल भाषा की इस फिल्म को कार्तिक जी कृष्ण द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया। पैशन स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों के रूप में सिद्धार्थ, दिव्यांशा कौशिक और योगी बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को भी आरकेडी स्टूडियो के द्वारा हिंदी डब किया गया था, जिसे अब 2025 में आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में रिलीज कर दिया जाएगा।
इंडियन 2
3 घंटे के रनिंग टाइम वाली तमिल फिल्म, जिसमें खूब सारा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिला था। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कमल हासन, प्रिया भवानी शंकर, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल आदि बेहतरीन कलाकार देखने को मिले थे। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लायका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर बनाया था। कमल हासन की इस तमिल भाषा में बनी फिल्म को भी आरकेडी स्टूडियो ने हिंदी डब किया है, जो 2025 में आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
बडी
2 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म बडी, जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया है। इस फिल्म में आपको अल्लू सिरिश, गायत्री भारद्वाज, प्रिशा राजेश सिंह, अजमल अमीर जैसे कलाकार देखने को मिले थे। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सैम एंटोन, और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। तेलुगु भाषा की इस फिल्म की हिंदी डब आरकेडी स्टूडियो के द्वारा की गई है, जिसे 2025 में इनके यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में रिलीज कर दिया जाएगा।
संगा थमिझान
2019 में रिलीज की गई तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म, जिसमें आपको विजय सेतुपति जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इनके अलावा राशी खन्ना, निवेदा पेथुराज, सूरि, नासर, रवि किशन जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस फिल्म की कास्ट लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग 2019 में हैदराबाद में की गई थी। बेहतरीन कास्ट टीम और प्रोडक्शन वैल्यू के बावजूद इस फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा नकारात्मक समीक्षा मिली थी। फिल्म की हिंदी डब रिलीज आरकेडी स्टूडियो के द्वारा की गई थी, और अब इस फिल्म को आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में रिलीज कर दिया जाएगा, जहां आप इसे देखकर एक अच्छा अनुभव कर सकेंगे।
डार्लिंग
डार्लिंग नाम की तेलुगु फिल्म, जिसे नवोदित अश्विन राम द्वारा निर्देशित और सह-लिखित किया गया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन प्राइम शो एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने किया है। फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, नाभा नटेश जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 19 जुलाई 2024 को रिलीज की गई इस तेलुगु फिल्म को आरकेडी स्टूडियो ने हिंदी डब में रिलीज करने का काम किया है, जो आपको इनके यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
व्हाय दिस कोलावेरी डी
2012 में बनी तमिल भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, जिसमें आपको धनुष और श्रुति हासन जैसे कलाकार देखने को मिले थे। फिल्म को कंपोज किया था अनिरुद्ध रविचंदर ने। तमिल भाषा की यह फिल्म और इस फिल्म का सॉन्ग अपने समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म को 3 के शीर्षक से भी जाना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के मुख्य कलाकार राम और जानकी के जीवन के चरणों को इस फिल्म में दिखाया गया है, इसी वजह से इसका दूसरा टाइटल 3 भी है। इसकी हिंदी डबिंग आरकेडी स्टूडियो के द्वारा की गई है, जो आपको 2025 में आरकेडी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
श्रद्धा कपूर पर हुई फिल्मों की बारिश, एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 3 फिल्मों में दिखाएंगी जलवा